31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगन घाट: नहीं झेल पायी बरसात, धंस गयी टाइल्स, गिरी रेलिंग

पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान कंगन घाट पर गड्ढों को पाट कर बनाये गये मार्ग व बिछायी गयीं लाल टाइल्स अब उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं दोनों तरफ लगायी गयी रेलिंग भी ध्वस्त होकर गिर गयी है. दरअसल लगातार हो रही बारिश व जलजमाव […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान कंगन घाट पर गड्ढों को पाट कर बनाये गये मार्ग व बिछायी गयीं लाल टाइल्स अब उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं दोनों तरफ लगायी गयी रेलिंग भी ध्वस्त होकर गिर गयी है.
दरअसल लगातार हो रही बारिश व जलजमाव की वजह से यह स्थिति बनी है. गुरुपर्व में जलजमाव वाले गड्ढे को पाट कर मार्ग का निर्माण कराते हुए लाल टाइल्स बिछायी गयी थी ताकि कंगन घाट पर बनी टेंट सिटी में श्रद्धालु सुविधापूर्वक आ सकें. मार्ग के दोनों किनारे से धंसने का सिलसिला जून माह में ही आरंभ हो गया था. स्थिति यह थी कि नजरअंदाज किये जाने की वजह से गुरुवार की देर रात हुई बारिश यह नहीं झेल पाया और उजड़ गया. शुक्रवार की शाम, तो स्टील की रेलिंग भी टूट कर गिर गयी.
जानकारों की मानें, तो बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से लगभग 77 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया था. उचित रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में किनारे से अलग-अलग जगहों पर धंसती टाइल्स बरसात नहीं झेल सकी और अब पूरी तरह से धंस गयी है. इस कारण कंगन घाट व गुरुद्वारा आने-जाने वाले संगतों में रोष व्याप्त हो गया है. संगत व स्थानीय लोगों का कहना है कि उचित रखरखाव नहीं होने की स्थिति में मार्ग की टाइल्स धंसी है. इतना ही नहीं वहां पर लगे बिजली के खंभे के समीप में भी ईंट धंस गयी है. इस से बिजली के खंभे को भी गिरने का डर हो गया है.
23 से 25 दिसंबर मनेगा 351 वां गुरुपर्व : शताब्दी गुरुपर्व के समापन व गुरु महाराज के 351 वां प्रकाश पर्व जो 23 से 25 दिसंबर के बीच आयोजित होगा, इसके लिए प्रशासन की ओर से कंगन घाट पर ही टेंट सिटी का निर्माण कराना है. ऐसे में इस मार्ग की व्यवस्था को फिर से दुरुस्त कराया जाये, यह निर्देश भी बीते माह तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर से संबंधित विभाग को दिया था.
नहीं बनायेगी सरकार, कमेटी बनायेगी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार बरसात के बाद यदि कंगन घाट जाने के मार्ग की उजड़ चुकी टाइल्स और टूट गयी रेलिंग को दुरुस्त नहीं करायेगी, तो प्रबंधक कमेटी अपने खर्च से इसे दुरुस्त करायेगी ताकि समापन समारोह व 351 वें प्रकश पर्व में संगत को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें