31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे में राजधानी: हर दिन 40 लाख से अधिक का खर्च, फिर भी शहर में सड़ रहा 25 लाख किलो कचरा

पटना : नगर निगम सफाई पर प्रतिदिन लगभग 40 लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो एजेंसियां लगी हैं. बावजूद इसके बीते एक माह से 25 से 30 लाख किलो कचरा शहर में ही सड़ रहा है. यह कचरा बारिश के दिनों में सड़ने के बाद आम लोगों […]

पटना : नगर निगम सफाई पर प्रतिदिन लगभग 40 लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो एजेंसियां लगी हैं. बावजूद इसके बीते एक माह से 25 से 30 लाख किलो कचरा शहर में ही सड़ रहा है. यह कचरा बारिश के दिनों में सड़ने के बाद आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर रहा है. निगम की ओर से इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब से दो वर्ष पहले शहर की सफाई को लेकर संसाधन और राशि की कमी का रोना था.

समय बीतने के साथ केंद्र व राज्य फंड से नगर निगम को काफी राशि मिलती गयी. भले ही आज नगर निगम के पास आवश्यकता के अनुरूप पैसे व संसाधन की उपलब्धता नहीं हो, मगर वर्तमान में हालात काफी बदले हैं. सफाई के लिए उपलब्ध राशि, मैनपावर से लेकर सफाई कार्य में लगे उपकरणों की काफी खरीद हुई है, लेकिन हालात आज के समय में भी नहीं बदले हैं.

पैसा भुगतान नहीं होने से हो रही है लापरवाही : सफाई में लगी दोनों एजेंसियां सात अप्रैल से नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल व कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के एक-एक घर से कचरा कलेक्शन कर रही थीं. लेकिन, तीन माह से भुगतान नहीं होने के कारण एजेंसियों ने कचरा कलेक्शन का काम अब लगभग रोक दिया है. अभी स्थिति यह है कि रोजाना 50 प्रतिशत घर से भी कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. लगभग साढ़े पांच लाख किलो कचरा हर रोज मोहल्ले की सड़कों पर ही छोड़ दिया जा रहा है. बारिश और जलजमाव के बीच पड़ा यह कचरा सड़ने के बाद दूर-दूर तक बदबू फैला रहा है. वहीं, इससे लोग महामारी की आशंका से परेशान हैं. वहीं एजेंसी को निगम की निविदा शर्त के अनुसार राशि नहीं मिलने से काम पूरा करने में लापरवाही कर रही है.
30 दिनों से आधा-अधूरा ही हो रहा कचरे का उठाव
नगर निगम के तीन अंचलों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू होने के बाद वार्ड स्तर पर एक-एक घर से कचरा संग्रह किया जाने लगा. कचरा लेने के बाद एजेंसी के सफाईकर्मी नजदीक के कूड़ा प्वाइंट पर रखते थे, जहां से निगम के ऑटो टीपर, कॉम्पेक्टर या फिर ट्रैक्टर के माध्यम से इसका उठाव किया जा रहा था. लेकिन, पिछले 30 दिनों से एजेंसियां आधा-अधूरा ही कचरा कलेक्शन कर रही हैं. स्थिति यह है कि मोहल्ले की सड़कों पर स्थित कूड़ा प्वाइंटों पर कचरा बिखरा पड़ा है, जो बारिश के पानी के साथ सड़ रहा है.
सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट फुल
निगम के चारों अंचलों से कचरा उठाव के बाद सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट पर पहुंचता है. सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से इसे डंपिंग यार्ड में पहुंचाया जाता है. सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट से भी रोजाना शत-प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित करना है. लेकिन, नूतन राजधानी अंचल का सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट कचरे का पहाड़ बन गया है.कंकड़बाग अंचल का सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट अंचल कार्यालय व ऑटो स्टैंड के समीप स्थित है, जहां कूड़ा सड़ रहा है. यही स्थिति अगमकुआं पुल के नीचे व बिस्कोमान गोलंबर के समीप स्थित पटना सिटी अंचल क्षेत्र के सेकेंड्री कूड़ा प्वाइंट का है.
सिर्फ मुख्य सड़कों से उठाया जा रहा कचरा
बाेरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, फ्रेजर रोड, बेली रोड, अशोक राजपथ, कदमकुआं, नाला रोड, पुरानी बाइपास रोड, कंकड़बाग मुख्य सड़क, गांधी मैदान के चारों ओर, बुद्ध मार्ग, स्टेशन गोलंबर आदि सड़कों पर स्थित कूड़ा प्वाइंट से ही कचरा उठाव हो रहा है. लेकिन, यहां भी चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है.इससे बदबू दूर-दूर तक फैल रही है और लोग परेशान हो रहे हैं.
दो वर्षों में खरीद डाले करोड़ों के उपकरण
नगर निगम ने बीते दो वर्ष में सफाई को लेकर 30 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण खरीद हैं. इसमें ऑटो टीपर, जेसीबी, सक्शन मशीन, एक हजार से अधिक डस्टबीन, फॉगिंग मशीन, हाइवा, बॉबकट से लेकर कई तरह के उपकरणों की खरीद की गयी है. लेकिन, इनकी देखरेख के लिए वर्कशॉप नहीं है.
सड़क पर पसरा है कचरा
शहर से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए पटना सिटी अंचल को छोड़ कर पूरे शहर के लिए नगर निगम ने दो एजेंसियों काे रखा है. मुख्य सड़कों व अन्य सड़कों से नगर निगम खुद कचरा उठाता है. गर्मी के दिनों में पूरे शहर का कचरा उठाव किया जाये, तो रामाचक मुख्य डंपिंग यार्ड 650 मीट्रिक टन कचरा पहुंचता है, लेकिन बीते एक माह से बारिश के कारण मुख्य डंपिंग यार्ड तक पूरा कचरा नहीं पहुंच रहा है. अगर एक दिन में निगम शहर में सौ मीट्रिक टन यानी एक लाख किलो कचरा ही छोड़ता है, तो इस हिसाब से एक माह में 30 लाख किलो कचरा शहर में भी छोड़ दिया जा रहा है.
अंचलों से एजेंसियों की बकाया राशि की डिमांड करने से भुगतान में विलंब हुआ है. बांकीपुर अंचल में राशि भेज दी गयी है. एनसीसी व कंकड़बाग अंचल में राशि भेज दी जायेगी. इसके बाद कचरे का नियमित उठाव होगा.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें