पटना. राज्य के मान्यता प्राप्त मदरसों से 10वीं अौर 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं, तलाकशुदा महिलाओं को अब 10 हजार रुपये की जगह एकमुश्त 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसकी घोषणा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में की गयी. […]
पटना. राज्य के मान्यता प्राप्त मदरसों से 10वीं अौर 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं, तलाकशुदा महिलाओं को अब 10 हजार रुपये की जगह एकमुश्त 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसकी घोषणा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में की गयी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक व इंटर में फर्स्ट करने वाले अन्य अल्पसंख्यक बच्चों के तर्ज पर मदरसा से प्रथम करने वालों को भी 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया. साथ ही मान्यता प्राप्त करीब 2200 मदरसों में राज्य सरकार क्लास रूम, पेजयल, चापाकल, पुस्तकालय, प्रयोगशाला की भी व्यवस्था करेगी. इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है, जिसके आधार पर सरकार उन्हें राशि उपलब्ध करायेगी. बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मदरसा बोर्ड का रख-रखाव समाज स्तर पर होता था, लेकिन उसे सरकार अपनी ओर से बेहतर करेगी.
बैठक में वक्फ प्रोप्रर्टी में मल्टी परपस बिल्डिंग बनाने का भी निर्देश दिया गया है. हर जिले में ऐसी बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें एक हॉल भी बनाया जायेगा. इस हॉल का उपयोग स्थानीय लोग समारोह के आयोजन को लेकर कर सकेंगे. बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
चोरी की लग्जरी गाड़ियों से लायी जा रही शराब
मुख्य सचिव और डीजीपी ने माना कि चोरी की लग्जरी गाड़ियों, दूध की गाड़ी, गिट्टी-बालू व सब्जी के ट्रकों, ट्यूब में भर कर शराब लायी जा रही है. अपराध करने का तरीका बदला है. सरकार भी उन्हीं की तरह सोच रही है और उनके मंसूबों को विफल कर रही है. सरकार उन पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसमें बिहार को नेपाल यूपी, झारखंड व बंगाल का भी सहयोग मिल रहा है.