31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से अधिक दंडाधिकारी व 500 पुलिस के जवान रहेंगे

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह में 100 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगे और 500 से अधिक पुलिस के जवान रहेंगे, जो सुरक्षा की कमान को संभालेंगे. परिसर के चारों ओर लगे हाइ मास्ट लाइट की दोबारा जांच कर लें. वहीं सीसीटीवी कैमरे की पुन: जांच कर लें, ताकि सुरक्षा की दृष्टिकोण […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी
पटना : स्वतंत्रता दिवस समारोह में 100 से अधिक दंडाधिकारी रहेंगे और 500 से अधिक पुलिस के जवान रहेंगे, जो सुरक्षा की कमान को संभालेंगे. परिसर के चारों ओर लगे हाइ मास्ट लाइट की दोबारा जांच कर लें. वहीं सीसीटीवी कैमरे की पुन: जांच कर लें, ताकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से 24 घंटे नजर रखी जा सके. कुछ ऐसे ही निर्देश डीएम स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दे रहे थे. मौसम को देख जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए पर्याप्त मोटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है, ताकि बारिश होने पर परेड व झांकी में कोई परेशानी नहीं हो. परिसर में जहां पानी जमा हो, उस जगह को बालू से भरा जाये ताकि कीचड़ नहीं रहे.
प्रवेश के लिए होंगे अलग-अलग रंग के कार्ड
गांधी मैदान के आसपास बाहर से आनेवाले वाहन, बस आदि के पड़ाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. प्रवेश के लिए अतिथियों को विभिन्न रंग के आमंत्रण कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे. अलग-अलग कार्ड के अनुरूप अलग-अलग गेट से प्रवेश की अनुमति होगी. आवारा पशु आसपास विचरण न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें