28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी प्रचार रथ अभियान की सभी डीपीआरओ करेंगे मॉनीटरिंग : अनुपम

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवनियुक्त निदेशक अनुपम कुमार ने कहा कि गांधी प्रचार रथ अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत सरकार द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रचार गाड़ियों के जरिये गांधी जी के सत्य अहिंसा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. यह सब […]

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नवनियुक्त निदेशक अनुपम कुमार ने कहा कि गांधी प्रचार रथ अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत सरकार द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रचार गाड़ियों के जरिये गांधी जी के सत्य अहिंसा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. यह सब गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनकी सार्वकालिक प्रासंगिकता को स्थापित करने के लिए किया जा रहा है.
इस अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी डीपीआरओ इसकी सतत मॉनीटरिंग करेंगे. यह सभी कि जिम्मेवारी है कि सरकार की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया जाये. सूचना निदेशक अनुपम शुक्रवार को विभाग के राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बैठक में लाये गये अन्य एजेंडों पर समीक्षा करते हुए सभी बिंदुओं का सही तरीके से अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने आवंटन के विरूद्ध खर्च को लेकर विशेष हिदायत दी. उन्होंने सरकार द्वारा आवंटित की गयी धनराशि का शत प्रतिशत पारदर्शी तरीके से खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर विभाग का आगामी बजट प्राक्कलन निर्भर करता है.
खर्च ही विभाग की उपलब्धियां दिखाती है. कुमार ने व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान सुझाते हुए सभी डीपीआरओ को जिले की मुख्यधारा में शामिल होकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने कार्यों की महत्ता को स्थापित करें. समीक्षा बैठक के बाद सचिव अतीश चंद्रा ने भी विभाग क्षेत्रीय पदाधिकारियों को संबोधित किया और विभाग की प्राथमिकताओं से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें