Advertisement
जानमाल का नुकसान कम करना प्राथमिकता : दिनेश चंद्र
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री पद का कार्यभार दिनेश चंद्र यादव ने सोमवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि आपदा के जोखिम को कम किया जायेगा. यह कोशिश की जायेगी कि राज्य में आपदा के समय जानमाल का नुकसान कम हो. पुराना सचिवालय स्थिति अपने कार्यालय में […]
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री पद का कार्यभार दिनेश चंद्र यादव ने सोमवार को प्रभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि आपदा के जोखिम को कम किया जायेगा. यह कोशिश की जायेगी कि राज्य में आपदा के समय जानमाल का नुकसान कम हो.
पुराना सचिवालय स्थिति अपने कार्यालय में उनका स्वागत प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार, ओएसडी संदीप कुमार व अविनाश कुमार ने किया. पत्रकारों से बातचीत में आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है.
आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा पीड़ितों को लेकर राहत कार्य की चर्चा करते रहते हैं. विभाग की कोशिश होगी कि प्राकृतिक व कृत्रिम आपदा में मृतकों के परिजनों और घायलों के बीच तत्काल राहत पहुंचायी जाये. ऐसा प्रबंधन हो कि आपदा आने पर कम से कम लोगों का नुकसान हो.
अभी बाढ़ का मौसम है. बाढ़ वाले इलाके में राहत की तैयारी है. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनको पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय स्थिति के बारे में जानकारी दी गयी. सरकार ने 2030 तक का रोडमैप तैयार किया है. उनको बताया गया कि 27 विभागों के साथ मिल कर इस रोडमैप पर काम करने की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement