Advertisement
ग्रामीणों को रोटी, रोजगार व आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता : श्रवण
पटना : ग्रामीण विकास का फिर से प्रभार संभालने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रोटी, रोजगार और आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की होगी. इसके लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि हर योजनाओं को लागू करने में भ्रष्टाचार से किसी तरह का […]
पटना : ग्रामीण विकास का फिर से प्रभार संभालने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रोटी, रोजगार और आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की होगी. इसके लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि हर योजनाओं को लागू करने में भ्रष्टाचार से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. विभाग की हर योजनाओं में पारदर्शिता बरती जायेगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को 11.45 बजे प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में कोई भी व्यक्ति रोजगार की मांग करेगा उसे मनरेगा योजना से 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भुखमरी की समस्या को दूर करने के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की जायेगी. राज्य में स्वयं सहायता समूह अब दूसरे राज्यों के लिए नजीर बन गये हैं.
यह समूह अब उत्पादक व मार्केटिंग समूह में बदल रहे हैं. इसके साथ ही राज्य में आवासहीन परिवारों को भी चिह्नित किया जा चुका है. ऐसे परिवारों को इस साल छह लाख 31 हजार को आवास दिया जायेगा. यह कोशिश होगी की केंद्र सरकार की मदद से राज्य के हर गरीब अपना जीवन एक छत के नीचे गुजारे. साथ ही गरीबों को स्वच्छ जीवन जीने के लिए प्रधानमंत्री आवास के साथ शौचालय और एक किचेन की व्यवस्था दी जा रहा है. मंत्री ने स्वीकार किया कि पहले कुछ योजनाएं धीमी थी उसमें गति लायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement