Advertisement
हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार के बंद आवास से नकदी-जेवर चोरी
घटना. राजीव नगर थानेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा पटना :चोरी की घटनाओं को रोकने के पुलिस के सारे हथकंडे फेल हो गये हैं. शनिवार की रात एक बार फिर राजीव नगर थाना क्षेत्र के जगत बिहार कॉलोनी, आशियाना नगर फेज-वन में चोरों ने ताला बंद मकान में हाथ साफ किया. यह मकान पटना हाइकोर्ट के […]
घटना. राजीव नगर थानेदार पर कार्रवाई की अनुशंसा
पटना :चोरी की घटनाओं को रोकने के पुलिस के सारे हथकंडे फेल हो गये हैं. शनिवार की रात एक बार फिर राजीव नगर थाना क्षेत्र के जगत बिहार कॉलोनी, आशियाना नगर फेज-वन में चोरों ने ताला बंद मकान में हाथ साफ किया.
यह मकान पटना हाइकोर्ट के लिस्टिंग रजिस्ट्रार प्रेम रंजन मिश्रा का है. वह पिछले 22 जुलाई से शहर से बाहर हैं. चोरों ने 24 हजार नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने की चेन व अन्य कीमती सामान उठा ले गये हैं. प्रेम रंजन मिश्रा 22 जुलाई को अपने एक रिश्तेदार के यहां गये थे. इसके बाद वहीं से दिल्ली चले गये. इस दौरान उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड हवलदार सुविंद को बोला था कि वह अावास पर ही रहे. इस बीच सुविंद 28 जुलाई को गांव चला गया.
अगले दिन 29 जुलाई को चोरी हो गयी. 30 की सुबह पड़ोसियों ने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ, तो प्रेम रंजन को जानकारी दी. उन्होंने हवलदार से पूछा कि कहां हो, तो उसने झूठ बोल दिया, कहा कि आवास पर ही हैं. इस पर उन्होंने फटकार लगायी और बताया कि आवास में चोरी हो गयी है.
चार संदिग्ध हिरासत में : राजीव नगर में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.पिछले दिनों एक प्रशासनिक अधिकारी और पंचायती राज अधिकारी के आवास में भी चोरी हुई थी. इस दौरान सख्त हिदायत दी गयी. लेकिन शनिवार की चोरी की घटना के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. डीएसपी का कहना है कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement