Advertisement
दानापुर व पटना सिटी में राजद ने जाम की सड़क
दानापुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ने के विरोध में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं ने दीघा नहर पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. सड़क जाम से दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग व दीघा-सोनपुर मार्ग सुबह साढ़े आठ बजे […]
दानापुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ने के विरोध में शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं ने दीघा नहर पर टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी किया.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. सड़क जाम से दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग व दीघा-सोनपुर मार्ग सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक जाम रहा. राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद यादव व पूर्व मुखिया राम अवधेश सिंह यादव ने नीतीश कुमार को महागठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ मिल कर सरकार बनाने के फैसले को लोकतंत्र की हत्या बताया. उन्होंने राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद के साथ सीएम नीतीश कुमार पर गद्दारी करने का आरोप लगाया .
मौके पर राजद नेता विनोद यादव व मंगल यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. दीघा पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.
पटना सिटी. राजद नेताओं का गुस्सा नीतीश सरकार के खिलाफ फूट पड़ा है. आक्रोशित राजद नेताओं ने दीदारगंज उपरि सेतु के समीप में स्टेट हाइवे को जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. सुबह लगभग 11 बजे सड़क पर राजद नेता उतर आये.
जाम स्थल पर ही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के बबन यादव, अखिलेश राय, पवन कुमार,पिंकु कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्रमोद राय, राजगीर कुमार व मोहन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनादेश को धोखा दिया है. लगभग एक घंटा तक सड़क जाम व हंगामा के उपरांत दीदारगंज पुलिस ने सड़क जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement