Advertisement
आइजीआइसी के भवन का दिसंबर तक पूरा करें काम : आनंद किशोर
आइजीआइसी रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिये निर्देश पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान परिसर में बन रहे नये दस मंजिला भवन के कार्य को हर हाल में दिसंबर, 2017 तक पूरा किया जाये. भवन में आवश्यक फर्नीचर व मेडिकल उपकरणों के संबंध में दो सप्ताह के अंदर संख्या का आकलन कर बीएमएसआइसीएल […]
आइजीआइसी रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिये निर्देश
पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान परिसर में बन रहे नये दस मंजिला भवन के कार्य को हर हाल में दिसंबर, 2017 तक पूरा किया जाये. भवन में आवश्यक फर्नीचर व मेडिकल उपकरणों के संबंध में दो सप्ताह के अंदर संख्या का आकलन कर बीएमएसआइसीएल को सूची भेज दिया जाये.
यह बातें मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त सह रोगी कल्याण समिति इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि भवन में ऑक्सीजन पाइप लाइन कहां से कहां तक जायेगी और अन्य मेडिकल उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन एक सप्ताह के अंदर संस्थान निदेशक के साथ करें. सूची प्राप्त होने के बाद निविदा को निष्पादित करते हुए आपूर्ति का काम जल्द पूरा करें, ताकि हृदय रोगियों को एक ही छत के नीचे हर सुविधा मिल सके.
बैठक में संस्थान के निदेशक डॉ एसएस चटर्जी, कृत्यानंद सिंह, आयुक्त के सचिव, पटना प्रमंडल, पटना, अमरेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement