Advertisement
हाकिमों ने नहीं सुनी, तो श्रमदान से बना दी सड़क
परसा बाजार के बोधाचक के लाेगों का कारनामा फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ व संपतचक प्रखंडों के अफसरों के पास दौड़ लगा-लगा कर थक चुके बोधाचक गांव के लोगों ने परसा बाजार रेलवे स्टेशन को जोड़नेवाली सड़क को श्रमदान और आपसी सहयोग से बना दिया. उन्होंने सड़क पर पहले मिट्टी भरी और फिर बरसात में ईंट-रोड़े भर […]
परसा बाजार के बोधाचक के लाेगों का कारनामा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ व संपतचक प्रखंडों के अफसरों के पास दौड़ लगा-लगा कर थक चुके बोधाचक गांव के लोगों ने परसा बाजार रेलवे स्टेशन को जोड़नेवाली सड़क को श्रमदान और आपसी सहयोग से बना दिया. उन्होंने सड़क पर पहले मिट्टी भरी और फिर बरसात में ईंट-रोड़े भर कर उसे आवागमन लायक बनाया. आधा किमी लंबी यह सड़क परसा बाजार रेलवे स्टेशन को जोड़नेवाली एकमात्र सड़क है. यह सड़क दो प्रखंडों व दो विधानसभा क्षेत्रों को भी जोड़ती है. ग्रामीण बताते हैं कि सड़क आजादी बाद से ही से ही कच्ची थी.
कुछ महीने पहले परसा बाजार पंचायत की ओर से कुछ दूर तक सड़क को बनाया गया था. लेकिन, उससे आगे सड़क इसलिए नहीं बन पायी थी कि दोनों प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि किसका क्षेत्र पड़ेगा. परसा पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार ने बताया कि संपतचक की तरफ से आधी सड़क बनायी गयी और आधी सड़क का निर्माण फुलवारीशरीफ की तरफ से किया गया था. लेकिन, बीच के हिस्से की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था. ग्रामीणों ने श्रमदान और आपसी सहयोग से इस हिस्से में रोड़ा-मिट्टी गिरवा कर निर्माण कार्य पूरा कराया. मुखिया ने बताया कि इस सड़क का निर्माण पूर्ण होने के बाद संपतचक और फुलवारीशरीफ प्रखंडों के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा हो गयी है. जब इस संबंध में जब फुलवारीशरीफ के बीडीओ शमशीर मल्लिक ने पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement