Advertisement
आइजीआइसी में जल्द शुरू हो जायेगी ओपन हार्ट सर्जरी
हृदय रोगियों को नहीं जाना होगा दिल्ली पटना : प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल की बीमारी से जूझ रहे लाखों गरीब रोगियों की अब इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में ही ओपन हर्ट सर्जरी हो सकेगी. अस्पताल में यह सुविधा एक सप्ताह के अंदर बहाल कर दी जायेगी. ऐसे में अब […]
हृदय रोगियों को नहीं जाना होगा दिल्ली
पटना : प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल की बीमारी से जूझ रहे लाखों गरीब रोगियों की अब इंदिरा गांधी ह्रदय रोग संस्थान (आइजीआइसी) में ही ओपन हर्ट सर्जरी हो सकेगी. अस्पताल में यह सुविधा एक सप्ताह के अंदर बहाल कर दी जायेगी. ऐसे में अब ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मरीजों को दिल्ली और मुंबई का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने क्लोज हार्ट सर्जरी शुरू कर दी है. यह व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी. इधर, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में भी ओपन हार्ट सर्जरी की तैयारी पूरी हो गयी है. यहां भी जल्द ही यह सुविधा बहाल होने वाली है. हालांकि, यहां सर्जरी के लिए करीब 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
शुरू हुआ कैथ लैब, पूरी हुई तैयारी : ओपन हार्ट सर्जरी के लिए ओटी से लेकर डॉक्टरों की टीम तक तैयार कर ली गयी है. कैथ लैब भी स्थापित कर दिया गया है. कैथ लैब स्थापित करने में करीब 3.5 करोड़ खर्च किये गये हैं. वहीं, मरीजों के एंजियोग्राफी के उपकरण, इसीजी, मॉनीटर, दिल को फिर से चालू करने के उपकरण डी फेब्रीलेटर, बलून, स्टेंट और रिपोर्टिंग स्टेशन लगाने की तैयारी पहले से ही हो चुकी है.
पहले होगी एंजियोग्राफी
अस्पताल में मरीज की पहले एंजियोग्राफी की जायेगी. इसके बाद आवश्यकतानुसार एंजियोप्लास्टी या बैलूनिंग से हृदय की धमनियों के ब्लॉकेज और सिकुड़न को खोला जायेगा. इसके बाद यहां तुरंत ओपन हार्ट सर्जरी भी की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
आइजीआइसी में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. कैथ लैब से लेकर ओटी और डॉक्टरों की टीम तैयार हो चुकी है. एक सप्ताह के अंदर सर्जरी की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. यह नि:शुल्क की जायेगी.
डॉ एसएस चटर्जी, डायरेक्टर, आइजीआइसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement