19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की शराब पर चला रोलर

शराबबंदी : खगौल स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में हुई कार्रवाई 14,509 बोतल विदेशी शराब, 9780 बोतल बीयर व 5886 पाउच देशी शराब को नष्ट किया महिलाओं ने किया शराब का अंतिम संस्कार पटना : खगौल के लखनी बिगहा स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में रखी गयी एक करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 30 हजार शराब की बोतलों एवं […]

शराबबंदी : खगौल स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में हुई कार्रवाई
14,509 बोतल विदेशी शराब, 9780 बोतल बीयर व 5886 पाउच देशी शराब को नष्ट किया
महिलाओं ने किया शराब का अंतिम संस्कार
पटना : खगौल के लखनी बिगहा स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में रखी गयी एक करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 30 हजार शराब की बोतलों एवं पाउच पर सोमवार को रोड रोलर चला कर नष्ट किया गया. जीविका दीदियों व पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में 14,509 बोतल विदेशी शराब, 9780 बोतल बीयर तथा 5886 पाउच देशी शराब को नष्ट किया गया. शराब की इस खेप को आर्थिक अपराध इकाई, उत्पाद कार्यालय, रेल थाना पटना एवं मोकामा तथा बेऊर थाना द्वारा जब्त किया गया था.
डीएम अग्रवाल ने मौके पर मौजूद महिलाओं को बताया कि जिला प्रशासन किसी भी तरह की शराब के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करेगा, इसलिए अगर आपको शराब को लेकर कोई सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत स्थानीय थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को इसकी सूचना दें, ताकि अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया है कि शराब के कारोबार के संबंध में लगातार सूचना प्राप्त करें और उसके अनुरूप तुरंत छापेमारी करें.
बोतलों को तोड़ने के बाद हो रही है खुशी
शराब की बोतलों को नष्ट करने के कार्यक्रम को जीविका की दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अंतिम संस्कार का रूप दिया गया. महिलाओं ने खुद आगे बढ़ कर बोतलों को तोड़ा एवं शराब को गड्ढे में डाल कर नष्ट किया. फुलवारी की कुमकुम देवी ने कहा शराब का अंतिम संस्कार कर हमलोगों ने इसे अपने जीवन से पूरी तरह से बाहर कर दिया.
अब हमारे परिवार के किसी भी सदस्य के आसपास यह नहीं आ सकेगी. इससे हमारा परिवार खुशहाल रहेगा एवं बच्चे भी पढ़-लिख सकेंगे. मसौढ़ी से आयी माया देवी ने जिला प्रशासन के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि शराब ने कई परिवारों की जिंदगी लूटी है. आज अपने हाथों से इसका अंतिम संस्कार करते हुए काफी खुशी का अनुभव हो रहा है.
शराब बंदी से बस गया मेरा घर
इस मौके पर इस अभियान में शामिल हुई उसरी, दानापुर की रजनी देवी ने बताया कि शराब बंद होने से मेरा घर बस गया. मेरा पति भी शराबी था. शराब पी कर हमारे साथ-साथ बच्चों के साथ मारपीट करते रहता था.
जिससे मेरा जीवन नरक हो गया था. शराब बंदी के बाद सब कुछ पुनः रास्ते पर फिर से आ गया है. दानापुर की स्वयं सहायता समूह की महिला वीणा देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, अनीता देवी व सोना देवी आदि दर्जनों महिलाओं के साथ-साथ कला जत्था के कलाकारों ने भी इस अभियान में शराब के नष्ट किये जाने की खुशी में नाच-गाना भी प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें