Advertisement
बेवजह की बयानबाजी न करें पार्टी प्रवक्ता : वशिष्ठ नारायण सिंह
राजनीति. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी प्रवक्ताओं को संयम होकर बयान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रवक्ता बेवजह बयानबाजी न करें. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद […]
राजनीति. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी प्रवक्ताओं को संयम होकर बयान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रवक्ता बेवजह बयानबाजी न करें. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रवक्ताओं की अपने आवास पर बैठक की.
उन्होंने राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए हो रही बयानबाजी को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक में जदयू अपना स्टैंड रख चुका है. पार्टी की ओर से सार्वजनिक रूप से कहा जा चुका है कि सीबीआइ ने जिन पर आरोप लगाया है वे जनता के सामान बिंदुवार जवाब दें. पार्टी अपने उस स्टैंड पर अभी भी कायम है और महागठबंदन के दल का जवाब जल्द आयेगा.
महागठबंधन अटूट, आगे भी चलेगी सरकार : जदयू के प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है और यह सरकार आगे भी चलेगी. उधर भाजपा ताक लगाये बैठी है. हर दिन तरह-तरह का ऑफर दे रही है, लेकिन इसमें वे सफल नहीं होने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा का बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र नहीं चलने देने का बयान अलोकतांत्रिक है और तानाशाही रवैया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बयान आया है कि एक घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, सच्चाई है कि वहां लोग मारे गये हैं. ऐसे में विपक्ष क्या इस बयान को ही आधार बनाकर संसद तब तक नहीं चलने दे जब तक वो इस्तीफा न दे दें.
नीतीश कुमार के पास ऐसा तंत्र, जिससे सभी रहते हैं काबू में : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास वो तंत्र है, जिससे सभी काबू में रहते हैं. मुख्यमंत्री न किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं. बिहार की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. नीतीश कुमार के मंसूबे पर सवाल खड़ा करना सूरज को दीया दिखाना है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
सरकार रहे या जाये, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अपनी नसीहत अपने पास रखें. उनके नसीहत की कोई जरूरत नहीं है.
वे जो दूसरों को पाठ पढ़ा रहे हैं, वो अपने पर क्यों नहीं आजमाते हैं? नकारात्मक बयान, नकारात्मक सोच और नकारात्मक राजनीति की वे पर्याय बन चुके हैं. संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने उनकी छवि और कार्यकुशलता के लिए नीतीश कुमार को अपना विश्वास दिया है, न कि विपक्ष की बातों को सुनने के लिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता की आवाज सुनते हैं.
जनता के हित में काम करते है, तभी तो बिहार की जनता ने उन्हें पांचवी बार सूबे की बागडोर सौंपी और आगे के लिए भी यहां की जनता तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और तमाम देश वासियों के लिए स्वीट प्वाइजन का काम कर रही है. यूरिया को लेकर जितनी परेशानी बिहार के किसानों को होती है, शायद ही किसी और राज्य के किसान को होती है. समय पर केंद्र सरकार की तरफ से यूरिया बिहार नहीं भेजा जाता है. जब तक खाद यहां पहुंचता है, तब तक खाद डालने का समय खत्म हो जाता है.
शरद कर रहे तेजस्वी के भ्रष्टाचार का समर्थन : मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने अब जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हवाला कांड में आरोप लगने मात्र पर इस्तीफा देने वाले शरद यादव आज गठबंधन बचाने की आड़ में तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं. जनादेश भ्रष्टाचार से समझौता कर किसी तरह पांच साल सरकार चलाने के लिए नहीं बल्कि सुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मिला था.
सजायाफ्ता लालू प्रसाद के साथ रह कर जनादेश का सम्मान हो भी नहीं सकता है. राजद के नेता तो अब हताशा-निराशा में गाली-गलौज पर उतर आये हैं. जदयू शरद यादव के कहने पर तेजस्वी की बेनामी संपत्ति और भ्रष्टाचार से समझौता कर लेता है तो उसे भी बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
कोविंद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे: मोदी मंगलवार को रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. वे दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इधर, मोदी के दिल्ली दौरे को लेकर राजनैतिक कयासबाजी भी शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री भी मंगलवार को दिल्ली में रहेंगे.
मोदी पहले ही कह चुके हैं कि अगर तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देेते हैं तो भाजपा विधानसभा नहीं चलने देगी. राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा और जदयू करीब आ रहे हैं. राज्य में चल रहे मौजूदा राजनैतिक स्थिति में दोनों नेताओं की दिल्ली में मौजूदगी से राजनैतिक कयासबाजी को बल मिला है.
नीतीश राज में घूसखोरी पर कहां है जीरो टॉलरेंस : रघुवंश
महागठबंधन सरकार के घटक दलों द्वारा बरती जा रही खामोशी के बीच राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए राज्य की विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
उन्होंने कहा है कि नीतीश के राज में घूसखोरी चरम पर है. तब जीरो टॉलरेंस कहां चला गया है. प्रदेश का कोई ऑफिस है, जहां घूस नहीं चल रहा है. यह जीरो टॉलरेंस में नहीं आता. हरेक ब्लॉक और चारों तरफ धुआंधार घूसखोरी हो रही है. इधर मुंह जबानी ही जीरो टॉलरेंस कहा जा रहा है.
राजद नेता ने कहा कि अगर किसी तरह की बात है तो सब नेता मिलकर बातियाते काहे नहीं हैं. राज ऐसे नहीं चलता है. जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है. वह महागठबंधन के नेता हैं. अच्छा होगा, खराब होगा, कुछ टूटेगा और कुछ गिरेगा तो उसकी जिम्मेवारी उनकी होगी. उन्होंने कहा कि किसी को गाड़ी की स्टियरिंग थमा दीजिए और एक्सीडेंट होता है तो पीछे बैठा व्यक्ति दोषी है?
पीछे बैठनेवाला तो ड्राइवर से यह कहेगा कि गाड़ी ठीक से चलाओ. दाहिने खाई है और बाये चट्टान है. यहीं बात पीछे बैठनेवाला लोग बोलेगा तो चलाना उसी के हाथ में जिनके पास स्टियरिंग है. बिहार में महागठबंधन की स्टियरिंग तो नीतीश जी के हाथ में है, वह चाहे जैसा चलाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement