पटना : बिहार में पटना हाइकोर्ट के आदेशों को अधिकारियों को दरकिनार करने का मामला सामने आया है. स्थिति यह है कि कर्मचारियों को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश के बाद भी ड्यूटी पर नहीं रखा. इससे परेशान आज सचिवालय के छंटनी ग्रस्त कर्मचारी विश्वसरैया भवन पहुंचे और आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 1987 में सचिवालय में बहाल हुए कर्मचारियों को अप्रैल 2002 में निकाल दिया गया. उसके बाद उन्होंने इसे लेकर हाइकोर्ट में अपील की. कई कर्मचारियों को विभाग के वरीय अधिकारियों ने नौकरी पर रखा, लेकिन कुछ कर्मचारियों को उसी अवस्था में छोड़ दिया.
सोमवार को छंटनी ग्रस्त बचे हुए कर्मचारी विश्वसरैया भवन पहुंचे और उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया. कर्मचारी अपने परिवारवालों के साथ पहुंचे हुए थे. उन्होंने अधिकारियों पर नियोजित नहीं करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह जैसे कदम उठाने की बात कही. कर्मचारियों का कहना था कि 15 साल नौकरी करने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और अब कोर्ट द्वारा दोबारा नियोजन के आदेश के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : आत्मदाह करने वाले दो चीनी मिल कर्मी बुरी तरह झुलसे