Advertisement
लापरवाही पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का काटा गया वेतन
पटना :आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की देखभाल, खान-पान व अन्य सुविधाओं को लेकर सेविका-सहायिकाओं की लापरवाही पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम ने इन सभी केंद्रों की संचालिकाओं को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा से हुई जांच में […]
पटना :आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की देखभाल, खान-पान व अन्य सुविधाओं को लेकर सेविका-सहायिकाओं की लापरवाही पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.
साथ ही डीएम ने इन सभी केंद्रों की संचालिकाओं को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा से हुई जांच में अनियमितता पायी गयी तो इन सेविका-सहायिकाओं को हटाया भी जा सकता है. बता दें कि प्रभात खबर की टीम ने 15 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्रों की वास्तविक स्थिति पर पड़ताल करती एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सेंटर की जांच के लिए एक कमेटी बनायी थी, जिसकी रिपोर्ट के बाद सेविका व सहायिका पर कार्रवाई की गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना में 4336 आंगनबाड़ी केंद्रों को चलाने के लिए सरकार की ओर से 15 हजार 700 रुपया मिलता है, जो कि विभिन्न मद में होता है. वहीं सेविका को 3750 रुपया और सहायिका को 1500 रुपया मिलता है, जिसका भुगतान हर माह किया जाता है. इसके बाद भी सेविका व सहायिका काम नहीं करेंगी, तो उनके ऊपर कार्रवाई निश्चित होगी.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सेविका व सहायिका चेत जायें, वरना भविष्य में नौकरी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement