Advertisement
थाना पहुंच बहू ने कहा, सास ने मेरी बच्ची को पटक कर मार डाला
मसौढ़ी : स्थानीय थाना में शुक्रवार की सुबह पाली मोड़ की 25 वर्षीया विवाहिता अपनी विधवा मां, मामा एवं मौसी के साथ एक माह की मृत बच्ची को गोद में लेकर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगी .पुलिस कुछ समझ पाती सभी एक स्वर में न्याय की गुहार करने लगे. इनके रोने-चिल्लाने की आवाज से […]
मसौढ़ी : स्थानीय थाना में शुक्रवार की सुबह पाली मोड़ की 25 वर्षीया विवाहिता अपनी विधवा मां, मामा एवं मौसी के साथ एक माह की मृत बच्ची को गोद में लेकर पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगी .पुलिस कुछ समझ पाती सभी एक स्वर में न्याय की गुहार करने लगे. इनके रोने-चिल्लाने की आवाज से पुलिस भी परेशान हो गयी.पुलिस बार-बार शांत हो अपनी पूरी बात बताने का उनसे आग्रह करती रही , लेकिन वे रोते रहे.
बाद में समझाने के बाद विवाहिता व उसके साथ आयी उसकी मां,मौसी व मामा ने जो बताया उससे कुछ देर के लिए पुलिस भी हैरान हो गयी.उनके द्वारा बताया गया कि विवाहिता युवती को सास, ससुर व देवर शादी के समय से ही प्रताड़ना देते आ रहे हैं. विवाहिता के साथ मारपीट भी की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाहिता का सास से बकझक हो गयी.
इसी दौरान सास ने विवाहिता की गोद से उसकी एक माह की पुत्री को छीन जमीन पर पटक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में विवाहिता की मौसी जो उसके पास में ही एक दूसरे मकान में रहती है, उसके द्वारा विवाहिता की मां व मामा को सूचना दी गयी. सूचना के बाद विवाहिता की मां व मामा यहां पहुंचे और ससुर व देवर को पकड़ पुलिस के हवाले करते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई प्रारंभ ही कर रही थी कि इसी बीच विवाहिता का पति थाना पहुंच गया और कुछ देर अपनी पत्नी व सास से बात की और फौरन ही कुछ ही देर पूर्व अपने दिये गये बयान से वह पलट गयी .
फिर दुबारा आवेदन लिख कर थाना को दिया , जिसमें अपनी पुत्री की मौत बीमारी से होने की बात कह डाली .घंटों चले इस ड्रामे से परेशान पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया. थानाध्यक्ष आरपी यादव ने कहा कि विवाहिता के मायकेवालों ने सारा ड्रामा करवाया है. पुलिस को घंटों परेशान करने के बाद आखिरकार उसके पति ने पूर्व में दिये गये सारी बातों को झूठा करार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement