पटना : अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने हैं. सेशन समय पर पूरा हो सके. गरमी को लेकर कहीं स्कूल बंद ना करना पड़ जाये. इन सभी चीजों को देखते हुए न्यू सेशन में कई स्कूलों ने फाइनल एग्जाम के बाद छुट्टियां कम कर दी हैं. तभी तो अप्रैल के पहले हफ्ते में खुलनेवाले सभी स्कूल इस बार 31 मार्च से ही नया सत्र शुरू करने जा रहे हैं.
इसको लेकर तमाम स्कूलों में तैयारी शुरू हो गयी है. पटना के अधिकांश स्कूल 31 मार्च से नये सत्र के तहत खुल जायेंगे. नये सत्र के शुरू होने के दो दिनों बाद न्यू एडमिशनवाले बच्चों के लिए मांटेसरी सेक्शन खोला जायेगा. बच्चे भी छुट्टियों के बाद स्कूल लौटने को तैयार हैं. नये सत्र के साथ स्कूलों के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है. नॉट्रेडम एकेडमी से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल का समय सुबह का हो जायेगा.
गरमी के शुरू होते ही स्कूल के समय में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही परिवर्तन किया जाता है. कई स्कूलों ने गरमी और बढ़ने के बाद ही समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. डॉन बास्को एकेडमी की प्रिंसिपल मेरी अल्फांसो ने बताया कि प्राइमरी के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. प्राइमरी सेक्शन मॉर्निग आवर में शुरू होगा, लेकिन अभी सीनियर सेक्शन में समय परिवर्तन नहीं किया गया है. वैसे गरमी को देखते हुए एक सप्ताह में सीनियर सेक्शन में भी मार्निग आवर शुरू कर दिया जायेगा. वहीं माउंट कार्मेल हाइ स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार नये सत्र में स्कूल अपने पुराने समय के अनुसार ही चलेगा. अभी समय में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. वहीं लोयला हाइस्कूल में नये सत्र में सुबह का स्कूल शुरू हो जायेगा. गरमी को देखते हुए ऐसा किया गया है.