22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

889 थानों को मिलेंगे 961 फायर ब्रिगेड

पटना : अगलगी की बढ़ती घटना के मद्देनजर थाना स्तर पर मिस्ट मिनी टेक्नोलॉजी युक्त छोटा दमकल (फायर ब्रिगेड)रखने की कवायद चल रही है. कंपनियों को दमकल की फेब्रेकेटिंग करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए 889 थानों में 961 वाहनों की खरीदारी होगी. पहले जिला मुख्यालय स्तर पर ही दमकल गाड़ियां रहा करती […]

पटना : अगलगी की बढ़ती घटना के मद्देनजर थाना स्तर पर मिस्ट मिनी टेक्नोलॉजी युक्त छोटा दमकल (फायर ब्रिगेड)रखने की कवायद चल रही है. कंपनियों को दमकल की फेब्रेकेटिंग करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए 889 थानों में 961 वाहनों की खरीदारी होगी. पहले जिला मुख्यालय स्तर पर ही दमकल गाड़ियां रहा करती थीं.

बाद में सरकार ने उसे अनुमंडल मुख्यालय तक रखने की व्यवस्था की. पछुआ हवा की तेज रफ्तार के कारण राज्य में अगलगी की घटना बढ़ गयी है. पिछले तीन दिनों में अगलगी में लगभग आधे दर्जन लोगों की मौत व लगभग 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जल गयी है. सर्वाधिक अगलगी की घटना गांवों या दियारा क्षेत्र में है. गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार विधानमंडल के पिछले सत्र में बिहार अग्निशमन विधेयक 2014 पारित हुआ है. अब उसे लागू करने की तैयारी है. विधेयक के प्रावधान के अनुसार विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगभग तीन से साढ़े तीन हजार कर्मियों की नियुक्ति करनी होगी.

इसके अलावा नये निदेशालय के गठन व महानिदेशक, प्रमंडलीय अगिAशमन पदाधिकारी जैसे अहम पदों पर नियुक्ति होगी. चालक व फायरमेन नहीं हैं. 961 चालक व 1946 फायरमेन की नियुक्ति होगी. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली प्रशासी पदवर्ग समिति में पद सृजन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. चुनाव आयोग से सहमति मिलने के बाद पदसृजन को मंजूरी मिलेगी. इसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. वर्तमान में होमगार्ड के जवानों को प्रशिक्षित कर फायरमेन का काम लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें