28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

225 शिक्षक मिले गायब एक दिन का कटा वेतन

पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को एक साथ जिले के 75 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें 225 शिक्षक गायब पाये गये. इसके बाद अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काट दिया गया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उस विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी स्पष्टीकरण […]

पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को एक साथ जिले के 75 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इसमें 225 शिक्षक गायब पाये गये. इसके बाद अनधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काट दिया गया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
साथ ही उस विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी पर्यवेक्षण के अभाव के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से पर्यवेक्षण का अभाव स्पष्ट दिख रहा है. ऐसे में सभी पर नियमानुसार कार्रवाई बेहद जरूरी है.
डीएम से लेकर एसडीओ, बीडीओ-सीओ ने किया निरीक्षण
स्कूलों का निरीक्षण डीएम से लेकर अनुमंडलों में एसडीओ व बीडीओ-सीओ के स्तर पर किया गया. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में डीएम के निरीक्षण के दौरान 30 पदस्थापित शिक्षकों में से 28 शिक्षक गायब मिले. इसी तरह, शास्त्री नगर बालक उच्च विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 13 में से 06 शिक्षक, शास्त्री नगर बालक माध्यमिक विद्यालय में 09 में से दो शिक्षक, मिलर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 19 पदस्थापित शिक्षकों में 18 शिक्षक और मिलर माध्यमिक उच्च विद्यालय में 17 पदस्थापित शिक्षकों में से सात शिक्षक गायब मिले.
डीएम ने दिया निर्देश, होगी कार्रवाई
जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीधे तौर पर जवाबदेह हैं. इसलिए विद्यालयों में शिक्षकों की अनधिकृत अनुपस्थिति के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में कमी के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध जवाबदेही तय की जायेगी. कई विद्यालयों में नामांकित छात्रों के अनुपात में उपस्थित छात्रों की संख्या कम है.
लगातार अनुपस्थित छात्रों को चिह्नित किया गया है. जहां छात्रों में विषय ज्ञान में कमी दिखी है, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य के विरुद्ध जिम्मेवारी निर्धारित की जायेगी. परीक्षा में खराब परिणाम वाले विद्यालयों के संबंधित प्रधानाचार्य के साथ उस विषय के शिक्षक पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें