Advertisement
जमीन विवाद में फायरिंग महिला की मौत, हंगामा
पटना सिटी : सड़क जाम कर हंगामा, बाइक फूंकी, कार में तोड़फोड़ , पुलिस को खदेड़ा पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में स्थित सार्वजनिक पंचित बैठका की जमीन के विवाद में बुधवार की देर शाम हुई फायरिंग में जख्मी महिला की मौत उपचार के दौरान एनएमसीएच में हो गयी. […]
पटना सिटी : सड़क जाम कर हंगामा, बाइक फूंकी, कार में तोड़फोड़ , पुलिस को खदेड़ा
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में स्थित सार्वजनिक पंचित बैठका की जमीन के विवाद में बुधवार की देर शाम हुई फायरिंग में जख्मी महिला की मौत उपचार के दौरान एनएमसीएच में हो गयी.
इधर, आक्रोशित लोगों ने सुदर्शन पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. गुस्सा इस कदर बढ़ा कि आक्रोशित लोगों ने बाइक में आग लगा दी और कार में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं हंगामा की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने विरोध करते हुए खदेड़ कर भगा दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाद में चौक, आलमगंज व मेहंदीगंज थानाें की पुलिस के साथ एएसपी हरि मोहन शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.बताया जाता है कि जमुनी राय के कुआं स्थित एक सार्वजनिक जमीन है. इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार की शाम इसी बात को लेकर पंचायत हुई थी. पंचायत के दरम्यान ही विवाद बढ़ गया. इसके बाद लोग बाहर आ गये.
इसी बीच महिला ने टोका, तो किसी अज्ञात ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में जमीन के समीप किराये के मकान में रहनेवाली दुर्गेश महतो की 35 वर्षीय पत्नी अंजू देवी को सीना में बाएं तरफ गोली लग गयी. जख्मी महिला को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डेकोरेशन का काम कर जीवनयापन करनेवाले दुर्गेश की तबीयत पत्नी की मौत के बाद बिगड़ गयी है. परिवार के लोग बताते हैं कि अब तीन लड़की व एक लड़का को कौन संभालेगा. दबंगों की फायरिंग से महिला की मौत हो गयी. किराये के मकान में रह कर पति डेकोरेशन के कामकाज में मेहनत-मजदूरी करते हुए परिवारवालों का जीवनयापन कर रहा था. परिवार के लोग बताते हैं कि विवाद से परिवार का कोई वास्ता नहीं है. फिर क्यों दंबगों ने गृहस्थी उजाड़ दी. स्थिति यह थी कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सैकड़ों की संख्या में पहुंच गये और महिला की मौत पर हंगामा की स्थिति बनने लगी, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
इधर, पति की तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया. लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया. हालांकि, बाद में डीएसपी के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर देर रात तक वहां पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी. डीएसपी ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement