Advertisement
बिहटा में महाकाल गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
बिहटा : बिहटा पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर माचा स्वामी मुख्य मार्ग में छापेमारी कर महाकाल गैंग के तीन सदस्यों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मौके का फायदा उठा कर करीब आधा दर्जन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहटा, गोकुलपुर निवासी जीतन राय का पुत्र […]
बिहटा : बिहटा पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर माचा स्वामी मुख्य मार्ग में छापेमारी कर महाकाल गैंग के तीन सदस्यों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मौके का फायदा उठा कर करीब आधा दर्जन अपराधी फरार हो गये.
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहटा, गोकुलपुर निवासी जीतन राय का पुत्र विक्की कुमार, बांसावकला, सिकरौल, बक्सर निवासी सचिदानंद चौबे का पुत्र नवीन कुमार व बिहटा निवासी अजय श्रीवास्तव के पुत्र अमित कुमार के रूप में की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बिहटा में महाकाल गैंग काफी दहशत मचा रहा था.
किसी को अकेले में पकड़ मारपीट करना, छिनतई आदि इनका कार्य था. घटना की सूचना के बाद गैंग की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. मंगलवार की रात सूचना मिली की माचा स्वामी आश्रम मार्ग में सुनसान जगह पर कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके का फायदा उठाकर करीब आधा दर्जन अपराधी भाग निकलने में सफल हो गये. थानाप्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों ने महाकाल गैंग का सदस्य होने की बात स्वीकार की है. ये लोग पाटलिपुत्र,मैनपुरा पटना के किंगस इलेवन गैंग को भी सहयोग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement