Advertisement
फतुहा नप चुनाव में 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. इनमें वार्ड संख्या […]
पटना सिटी : फतुहा नगर पर्षद के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया. इनमें वार्ड संख्या दो से निर्मला देवी, वार्ड नौ से सजल जायसवाल व दस से सुजीत कुमार ने नाम वापस लिया है, जबकि वार्ड संख्या 16 से संतोष कुमार व 17 से रूपा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं. इस तरह अब 27 वार्डों में 124 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि वार्ड संख्या छह के फिरोज अख्तर का नामांकन रद्द कर दिया गया है. डीसीएलआर ने बताया कि तीन बच्चा रहने की स्थिति में नामांकन रद्द किया गया.
हालांकि, नामांकन रद्द होने पर प्रत्याशी ने आक्रोश जताया और आयोग में शिकायत की बात कही. छह अगस्त को सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा और मतगणना आठ अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में होगी.
इसके लिए तैयारी की गयी है. इधर, वार्ड संख्या 13 की प्रत्याशी पूनम देवी ने निर्वाचन आयोग से मतदान की तिथि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बढ़ाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement