Advertisement
बोर्ड परीक्षा की अवधि में 20 मिनट की होगी कटौती, 3 घंटे परीक्षा हॉल में नहीं बैठना पड़ेगा
सीबीएसइ की एकेडमिक कमेटी ने तैयार किया प्रस्ताव पटना : सीबीएसइ के स्टूडेंट्स को अब तीन घंटे तक परीक्षा हॉल में नहीं बैठना पड़ेगा. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो बोर्ड परीक्षा की अवधि में 20 मिनट की कटौती होगी. इससे परीक्षा का शेड्यूल भी बदल जायेगा. इसे 2018 की बोर्ड परीक्षा में लागू कर दिया […]
सीबीएसइ की एकेडमिक कमेटी ने तैयार किया प्रस्ताव
पटना : सीबीएसइ के स्टूडेंट्स को अब तीन घंटे तक परीक्षा हॉल में नहीं बैठना पड़ेगा. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो बोर्ड परीक्षा की अवधि में 20 मिनट की कटौती होगी. इससे परीक्षा का शेड्यूल भी बदल जायेगा. इसे 2018 की बोर्ड परीक्षा में लागू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि सीबीएसइ ने सिलेबस में बदलाव किया है. इसके बाद परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव हो जायेगा. अब तक सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 45 दिनों तक चलती थीं. परीक्षाओं के बीच गैप भी रखा जाता था, लेकिन अब 30 दिनों में ही ये परीक्षाएं समाप्त हो जायेंगी.
आम तौर पर सीबीएसइ 10वीं अौर 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च को शुरू होती हैं और अप्रैल दूसरे सप्ताह तक चलती है. लेकिन अब 30 मार्च तक समाप्त कर दी जायेंगी.
– स्कूल स्तर पर की जायेगी शुरुआत
सीबीएसइ के अनुसार परीक्षा की अवधि में कटौती की जानकारी जल्द ही स्कूलों को भेजा जायेगी. सितंबर में होनेवाली स्कूल स्तर की परीक्षा भी इस पैटर्न पर ली जायेगी. इससे स्टूडेंट्स को आदत डाला जा सके. सीबीएसइ पटना रीजनल ऑफिसर एलएम मीणा ने बतया िक बोर्ड कमेटी की ओर से अभी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. अभी हमारे पास उसकी कॉपी नहीं आयी है. जो बोर्ड की ओर से प्रस्ताव हमें प्राप्त होगा, हम उसी को फॉलो करेंगे.
कम हो सकती है प्रश्नों की संख्या
बोर्ड परीक्षा की अवधि में कटौती के अलावा प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या में भी कमी हो सकती है. अभी हर विषय में सामान्य तौर पर 30 से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो इन प्रश्नों को भी कम किया जा सकता है. लेकिन, अभी इस पर विचार चल रहा है. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement