31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस से 45 बोतल शराब बरामद, चार को किया गया गिरफ्तार

पटना/दानापुर. राजधानी में अंगरेजी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को झारखंड से लायी जा रही शराब दानापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. शराब को बस के केबिन में रखा गया था. इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इस पर सगुना मोड़ पर जैसे ही बस पहुंची […]

पटना/दानापुर. राजधानी में अंगरेजी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को झारखंड से लायी जा रही शराब दानापुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. शराब को बस के केबिन में रखा गया था. इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इस पर सगुना मोड़ पर जैसे ही बस पहुंची दानापुर पुलिस ने घेराबंदी करके बस की सघन तलाशी की. इस दौरान केबिन से 45 बोतल शराब बरामद की गयी. पुलिस ने चार लोगाें को गिरफ्तार किया है.
दरअसल मंगलवार की सुबह सगुना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान रांची-ध्रुवा-दानापुर चंद्रलोक बस के केबिन की स्लीपर के नीचे से 45 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान चालक प्रेम कुमार चौधरी, खलासी धनजंय कुमार, रामजय ओझा व रामजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुरेश सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. दारोगा रूपक कुमार सिंह ने बताया किगिरफ्तार चालक प्रेम कुमार ध्रुवा, रांची, खलासी धनजंय बिशुनपुरा,बिहटा, रामजी सिंह व रामजय ओझा गड़हनी, भोजपुर के निवासी हैं. चाराें को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें