Advertisement
शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
पटना : सावन की दूसरी सोमवारी पर राजधानी शिवमय हाे गयी. धूप, दीप व अगरबत्ती से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं भीड़ मंदिरों में रही. भक्तों की लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगी रहीं. जैसे ही मंदिरों में पूजा समाप्त हुयी, वैसे ही भक्तों की भीड़ शिवलिंग पर जलाभिषेक के […]
पटना : सावन की दूसरी सोमवारी पर राजधानी शिवमय हाे गयी. धूप, दीप व अगरबत्ती से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं भीड़ मंदिरों में रही. भक्तों की लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए लगी रहीं. जैसे ही मंदिरों में पूजा समाप्त हुयी, वैसे ही भक्तों की भीड़ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी. इसके साथ ही लगभग एक साथ सभी शिवालयों में ऊं नम: शिवाय मंत्र गुजायमान हो गया.
सुबह से रही भीड़ : सुबह से शिवालयों और अन्य मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. हर-हर महादेव के जयकारे से गली-मोहल्ले व शिवालय गूंजायमान रहा. श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा से भोलेनाथ की अाराधना की. खाजपुरा शिवमंदिर के पुजारी राम प्रसाद ने बताया कि मंदिर में संध्याकालीन भजन कीर्तन की व्यवस्था है.
दूध-दही से रुद्राभिषेक : कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दूध, दही, मधु, घी, चंदन व गुलाबजल आदि से रुद्राभिषेक किया. पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में रुद्राभिषेक होता रहा.
देर शाम लगभग 40 रुद्राभिषेक किये गये. वहीं, न्यू पुलिस लाइन शिव मंदिर के पुजारी अमरनाथ शुक्ला ने बताया कि सोमवारी में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. सोमवारी पर शिवलिंग पर चढ़ाये जाने वाले फूल व बेलपत्रों की खूब मांग रही. 108 माला वाले बेलपत्र की विशेष मांग रही.
पटना : श्रावणी मेले के दौरान ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गयी है. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने रांची-भागलपुर के बीच 08603/08604 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 08603 रांची-भागलपुर ट्रेन रांची स्टेशन से मंगलवार व शनिवार को खुलेगी. रांची स्टेशन से 18, 22, 25, 29 जुलाई के साथ-साथ एक, पांच व आठ अगस्त को दिन में 12:15 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08604 भागलपुर-रांची भागलपुर स्टेशन से बुधवार और रविवार को खुलेगी.
भागलपुर से 19, 23, 26 व 30 जुलाई के साथ-साथ दो, छह और नौ अगस्त को शाम 4:55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अप व डाउन में मूरी, बोकारो, भोजूडीह, पाथरडीह, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा व किउल स्टेशन पर रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement