Advertisement
बाढ़-कोंदी की मुख्य सड़क झील में तब्दील, परेशानी
बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय से टाल क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली मुख्य सड़क बाढ़ कोंदी पथ विभागीय अनदेखी के कारण जर्जर होकर झील में बदल गयी है. हालात यह है कि रोज हजारों लोग इस झील में पार कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं, पर पथ निर्माण विभाग की इनायत इस पर नहीं […]
बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय से टाल क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़नेवाली मुख्य सड़क बाढ़ कोंदी पथ विभागीय अनदेखी के कारण जर्जर होकर झील में बदल गयी है. हालात यह है कि रोज हजारों लोग इस झील में पार कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं, पर पथ निर्माण विभाग की इनायत इस पर नहीं हो पायी है. लिहाजा महीनों से इस त्रासदी को टाल के निवासी भुगत रहे हैं.
जानकारी के अनुसार बाढ़ रेलवे स्टेशन गुमटी से यह सड़क बरबीघा तक जाती है. इस रूट पर बासोबागी, जमुनीचक, सादिकपुर,अगवानपुर, पुराईबाग, नीमचक, सोइमा, बहरावां, राणा बिगहा, ललितपुर, बिहारी बिगहा, कोंदी, अजगरा, खजुरार, भदौर व बकवां सहित कई गांवों के लोग अनुमंडल मुख्यालय प्रतिदिन आते-जाते हैं. बाढ़ रेलवे स्टेशन से सादिकपुर मोड़ तक सड़क पूरी तरह गड्ढे में बदल चुकी है, जिसमें रोड़े पत्थर उखड़ कर जमा हो गये हैं. वहीं इन गड्ढों में पानी भरा हुआ है. दर्जनों वाहन और बाइक इस पानी भरे गड्ढे से होकर हिचकोले खाते हुए आ -जा रहे हैं. इस दौरान अक्सर गड्ढे में फंस कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. शाम ढलने के बाद इस सड़क पर आना जाना खतरे को न्योता देना है.
वाहन संचालकों का कहना है कि इस रूट पर वाहन चलाना अब दुश्वार होता जा रहा है. इस संबंध में बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सड़क की हालत सचमुच दयनीय है. इस संबंध में उनके स्तर से पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को जीर्णोद्धार के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है. अस्थायी तौर पर इसकी जांच को लेकर स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement