Advertisement
अमरनाथ हादसा : बिहार के दानापुर के पांच की मौत, तीन घायल, मचा कोहराम
दानापुर : जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर अमरनाथ जाने के क्रम में यात्रियों से भरी बस बीच खाई में गिरने से दानापुर से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. मरनेवालों में चार युवक व एक महिला है. हादसे में यहां के तीन लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना की सूचना शहर में फैलते ही सन्नाटा पसरा हुआ […]
दानापुर : जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर अमरनाथ जाने के क्रम में यात्रियों से भरी बस बीच खाई में गिरने से दानापुर से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी. मरनेवालों में चार युवक व एक महिला है. हादसे में यहां के तीन लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना की सूचना शहर में फैलते ही सन्नाटा पसरा हुआ है. मरनेवालों में दानापुर के भट्टा रोड निवासी दीननाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार व दिलीप कुमार, गजाधरचक निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के पुत्र राहुल कुमार, बीबीगंज निवासी जवाहर प्रसाद की पत्नी मीना देवी और गांधी पथ निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र सागर कुमार शामिल हैं.
वहीं, घायलों में बीबीगंज निवासी स्व शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी रेखा देवी, झुनझुन रोड निवासी चिंटू कुमार व बीबीगंज निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार शामिल हैं. वहीं, जख्मी व मृतक के परिजन सूचना पाकर जम्मू-कश्मीर से लिए रवाना हो गये हैं .
राहुल के घर पर पसरा मातम
कौन गलती के सजा देला भगवान जी
दानापुर : जम्मू -श्रीनगर हाइवे में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस गड्डे में गिरने से दानापुर के गजाधरचक दिलीप कुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत की सूचना मिलने पर मां रेणु देवी , भाई रोहन कुमार व बहन समेत परिजनों चीत्कार मच गया. राहुल की मौत की सूचना मिलने पर गजाधरचक में मातमी सन्नाटा पसर गया.
रोते -रोते मां रेणु देवी कह रही थीं कि पहली बार बेटा अमरनाथ यात्रा पर भगवान शिव के दर्शन करने गया था. शनिवार की शाम में फोन पर राहुल से बातचीत हुई थी और कहा था कि बस पर सवार होकर अमरनाथ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर में टीवी पर न्यूज देख कर मोहल्लों के लोगों ने बताया कि तीर्थ यात्रियों से भरी बस गड्डे में गिर गयी है और बस पर सवार कई तीर्थ यात्री मर गये और कई जख्मी हैं.
उन्होंने बताया कि शाम में अपने पुत्र रोहन को कहा कि राहुल के मोबाइल पर फोन कर हालचल पूछाे. फोन करने पर राहुल का मोबाइल स्विच बंद बता रहा था. इस उन्हें आशंका हो गयी कि उनके पुत्र को कुछ हो गया है. वह रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. घर की महिलाएं किसी तरह उन्हें होश में लाती थीं. रेणु कह रही थीं कि अब हमरा कौन देखभाल करतई. कौन गलती के सजा देला भगवान जी. बुढ़ापा का सहारे छीन लेला. पूरा माहौल गमगीन हो गया था. राहुल कपड़े की फेरी लगता था. मोहल्ले के लोग किसी तरह रेणु देवी समेत परिजनों को समझा -बुझा कर शांत करा रहे थे. घर के बाहर मोहल्ले के लोगों जुटे हुए थे और राहुल की मां व भाई समेत परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.
पवन व दिलीप के घर कोहराम मचा
दो बेटों को मौत देकर भगवान ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया
दानापुर : दानापुर के भट्टा रोड निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र पवन कुमार व दिलीप कुमार के घर कोहराम मचा हुआ था. पवन कुमार व दिलीप सहोदर भाई हैं. हादसे की जानकारी होते ही पवन व दिलीप के भाई गोविंद उनके मोबाइल पर फोन किया, तो स्विच ऑफ बता रहा था.
इससे परिजन अनहोनी की अाशंका से सहम गये. गोविंद ने बताया कि पिछले 12 जुलाई को भाई पवन व दिलीप बीबीगंज निवासी रंजीत कुमार व मीना देवी, झुनझुन रोड निवासी चिंटू कुमार व इमलीतल निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र सागर कुमार समेत अन्य के साथ अमरनाथ यात्रा पर गये थे.
पवन व दिलीप की मां राजकुमारी देवी व पिता दीननाथ ने बताया कि अमनाथ यात्रा पर जाने से मना किया था. रोते हुए कह मां कह रही थीं भगवान ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया. पवन बरतन बेचने का काम करता था और दिलीप ज्वलेरी की दुकान चौधराना रोड में चलाता था.
पवन की पत्नी व पुत्री तन्नु, तान्या और बेटा गोलू व शिवम और दिलीप की पत्नी, पुत्री निधि व रीशू रोते-बिलखते हुए कह रहे थे कि पापा के मोबाइल फोन पर बात नहीं हो रही है. रोते हुए दिलीप की पत्नी ने बताया कि शनिवार को फोन पर बात हुई थी. वहीं, पवन की पुत्री तन्नु बार-बार मोबाइल से अपने पिता को फोन लगा कर बात करने का प्रयास करती हुई कह रही थी कि पापा का फोन बंद है. इससे उसकी छोटी बहन व भाई भी रो रहे थे. घर का माहौल पूरा गमगीन था .
सुबह में ही हुई थी मां से बात
दानापुर : अमरनाथ यात्रा में बस हादसा में दानापुर के बीबीगंज निवासी जवाहर प्रसाद की पत्नी मीना देवी की मौत की सूचना मिलने के बाद घर पर मातमी पसरा हुआ है. परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. मीना के बेटे राजेश व दिलीप ने बताया कि मां पिछले बुधवार को दानापुर के नौ लोगों के साथ अमरनाथ यात्रा पर गयी थीं. राजेश व दिलीप ने बताया कि रविवार की अहले सुबह में मां से फोन पर बातचीत हुई थी.
मां ने बताया कि बस पर सवार हो कर अमरनाथ के दर्शन के लिए निकाल गये हैं. उसने बताया कि शाम में टीवी पर न्यूज में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस गड्डे में गिरने खबर मिली. इसमें दानापुर के कुछ लोगों के मरने की खबर आ रही थी . इस पर मैंने अपनी मां के मोबाइल फोन पर फोन किया, तो मोबाइल बंद बता रहा था. इसके बाद जम्मू में हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी मां के बारे में पता किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement