पटना: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले श्रम संसाधन विभाग के सरकारी समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. शनिवार को ज्ञान भवन स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को भी शामिल होना था. लेकिन, उनके नहीं आने का राजनीतिक मायने- मतलब निकलता रहा. पहले तो हॉल में तैनात अधिकारी उपमुख्यमंत्री के आने […]
पटना: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले श्रम संसाधन विभाग के सरकारी समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. शनिवार को ज्ञान भवन स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री को भी शामिल होना था. लेकिन, उनके नहीं आने का राजनीतिक मायने- मतलब निकलता रहा. पहले तो हॉल में तैनात अधिकारी उपमुख्यमंत्री के आने का इंतजार करते रहे. बाद में जब यह साफ हो गया कि वह नहीं आयेंगे, तो सीएम के बैठने के लिए लगी कुरसी के बगल में रखी उपमुख्यमंत्री की कुरसी पर योजना एवं विकास मंत्री ललन सिंह को बैठाया गया और उपमुख्यमंत्री के नाम की रखी पट्टी को ढक दिया गया.
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को भी आना था, लेकिन वे भी नहीं आये. दरअसल विश्व युवा कौशल विकास दिवस पर श्रम संसाधन विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह विभाग राजद कोटे में है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था. सीएम की कुरसी के बगल में उनकी कुरसी भी लगी हुई थी. बुधवार को कैबिनेट के बाद दोनों के बीच पहली बार आमना- सामना होना था. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के ठीक पहले उपमुख्यमंत्री के नेमप्लेट को ढक दिया गया, फिर नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंचते ही तेजस्वी के नेलेमप्लेट को हटा दिया गया.
एक-दो दिनोंमें लालू प्रसाद से सीबीआइ कर सकती है पूछताछ
पटना. रेल होटल जमीन घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक राजद अध्यक्ष से इस संबंध में दिल्ली में ही पूछताछ की जायेगी. रेलवे होटल जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद को भी अभियुक्त बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से सीबीआइ की टीम ने पहले चरण की पूछताछ कर ली है. संयोग से उस दिन राजद अध्यक्ष के पटना से बाहर होने के कारण उनसे पूछताछ नहीं हो पायी थी. सूत्र बताते हैं कि अगले एक से दो दिनों में सीबीआइ लालू प्रसाद से पूछताछ कर सकती है.
जदयू विधायक दल की बैठक में आज होगी चर्चा
पटना. रविवार को जदयू विधायकों की बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग पर शाम चार बजे आयोजित बैठक में जदयू के सभी विधायक शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों को जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा पार्टी के स्टैंड और ताजा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआइ की छापेमारी और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर जनता के बीच सफाई देने की जदयू की मांग पर भी चर्चा होगी. जदयू की अपील के अनुरूप राजद या उपमुख्यमंत्री की ओर से जनता के बीच सफाई देने की कोई योजना अब तक सामने नहीं आयी है. राजद 27 अगस्त की रैली में अपनी बात कहने का तर्क दे रहा है. हालांकि, बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने मीडिया के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया. लेकिन, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं है.