31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटर लगा कर निकालें पानी

पटना सिटी : वार्ड संख्या 54 की विकास कॉलोनी हो या फिर जलजमाव वाला कोई मोहल्ला, वहां तत्काल मोटर पंप लगा कर पानी की निकासी कराएं. सफाई के लिए संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसे दूर करें, यह निर्देश शुक्रवार को महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में नव निर्वाचित […]

पटना सिटी : वार्ड संख्या 54 की विकास कॉलोनी हो या फिर जलजमाव वाला कोई मोहल्ला, वहां तत्काल मोटर पंप लगा कर पानी की निकासी कराएं. सफाई के लिए संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसे दूर करें, यह निर्देश शुक्रवार को महापौर सीता साहू ने पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में नव निर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक करते हुए दिया. उपमहापौर विनय कुमार पप्पू ने जलजमाव व सफाई के मामले में पार्षदों की ओर से उठाये गये सवालों को स्थायी सशक्त समिति की बैठक में पूरा करने का निर्देश दिया.
पार्षदों ने रखीं समस्याएं : बैठक में उपस्थित निगम सिटी अंचल के 20 वार्ड पार्षदों व प्रतिनिधियों ने समस्याओं को रखा.वार्ड 60 की पार्षद शोभा देवी ने कहा कि वार्ड में चार वार्ड 57,59,64 व 65 के नालाें का पानी दीपनगर के रास्ते संप हाउस पहाड़ी जाता है. वर्षों पुराना नाला ध्वस्त होने व दीप नगर में नाला नहीं होने से पानी की निकासी नहीं होने पर मोगलपुरा, दुरुखी, फौजदारी कुआं, बरकत खां अखाड़ा में जलजमाव रहता है. दीपनगर से संप हाउस तक नाला निर्माण कराया जाये. इसी तरह वार्ड 57 की पार्षद स्मिता रानी ने भी चार सूत्री मांगों को उठाया, जिनमें नीम के भट्ठी नहर की उड़ाही कराने, बह्मस्थान नाला की सफाई के लिए पुलिया का निर्माण कराने, मदरसा के पास ध्वस्त नाला का पुनर्निर्माण कराने व सांईं तकिया एनएमसीएच के पास ध्वस्त पाइप के बदले पुलिया का निर्माण कराना था. बैठक में पार्षद किरण मेहता, नीलम कुमारी, तरुणा राय, विकास कुमार, आनंद मोहन पप्पू, मनोज कुमार उर्फ मनोज जायसवाल समेत अन्य पार्षदों व प्रतिनिधियों ने समस्याओं को रखा.
संसाधनों की है कमी: पार्षदों ने श्रमिकों की कमी, झाड़ू, बेलचा, ब्लीचिंग व चूना के कमी के साथ संसाधनों की कमी को रखा. जिस पर महापौर व उप महापौर के साथ निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने सफाई उपकरणों की कमी दूर करने का भरोसा पार्षदों को दिया. बैठक लगभग चार घंटे तक चली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें