Advertisement
वित्तमंत्री ने की विभागों की योजनाओं की समीक्षा
पटना : वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में विभागों के योजनाओं खासकर बजट भाषण के दौरान की गयी घोषणाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक घोषणा की गयी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व सभी विभागों पर है. इस वजह से सभी विभागों को […]
पटना : वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में विभागों के योजनाओं खासकर बजट भाषण के दौरान की गयी घोषणाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक घोषणा की गयी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व सभी विभागों पर है. इस वजह से सभी विभागों को योजनाओं को पूरा कराने के लिए अभी से ही प्रयास करना शुरू कर देना चाहिए. विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि स्कीमों के क्रियान्वयन में किसी विभाग के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्रगति अच्छी है.
वित्त विभाग के प्रधान सचिव धर्मेन्द्र सिंह गंगवार ने स्पष्ट किया कि किसी स्कीम के क्रियान्वयन में बैंक से ऋण लेने या केंद्र सरकार की तरफ से आने वाले आवंटन में दिक्कत आ रही है, तो नाबार्ड के साथ बैठक करके कम ब्याज पर ऋण ले सकते हैं. बुनकरों के कल्याण तथा हथकरघा एवं रेशम उद्योग के विकास के लिए 22 जुलाई से भागलुपर में तथा 25 से गया में एक कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement