Advertisement
शिक्षक नियोजन : जारी की जायेगी नयी मेरिट लिस्ट
एपियरिंग कैंडिडेट्स के टीइटी- एसटीइटी सर्टिफिकेट होंगे रद्द पटना : शिक्षक नियोजन में वे अभ्यर्थी बाहर हो जायेंगे, जिन्होंने एपियरिंग कैंडिडेंट्स के ताैर पर टीइटी दिया और पास हुए. ऐसे अभ्यर्थियों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा करायी जा रही है. जांच के बाद ऐसे अभ्यर्थियों के टीइटी सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया जायेगा, जिनके […]
एपियरिंग कैंडिडेट्स के टीइटी- एसटीइटी सर्टिफिकेट होंगे रद्द
पटना : शिक्षक नियोजन में वे अभ्यर्थी बाहर हो जायेंगे, जिन्होंने एपियरिंग कैंडिडेंट्स के ताैर पर टीइटी दिया और पास हुए. ऐसे अभ्यर्थियों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा करायी जा रही है. जांच के बाद ऐसे अभ्यर्थियों के टीइटी सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया जायेगा, जिनके पास टीइटी-एसटीइटी फाॅर्म भरने के समय स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री नहीं थी.
मालूम हो कि सितंबर, 2011 में टीइटी अौर एसटीइटी के लिए आवेदन मांगे गये थे. शिक्षक नियोजन नियुक्ति नियमावली के नियम 8 क दो और तीन एवं ख का दो और तीन के अनुसार फॉर्म उन्हीं अभ्यर्थियों को भरना था, जिन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा पास कर ली थी. इसमें टीइटी के लिए 50% अंक के साथ स्नातक और एसटीइटी के लिए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करना शामिल था. लेकिन, जांच में यह पता चल रहा है कि सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो उत्तीर्ण हुए नहीं और अावेदन भर दिया था.
24 अभ्यर्थियों का टीइटी रिजल्ट हो चुका है रद्द
माध्यमिक शिक्षा विभाग अब तक 24 ऐसे अभ्यर्थियों के टीइटी रिजल्ट को रद्द कर चुका है, जिन्होंने टीइटी देने के बाद स्नातक और एसटीइटी देने के बाद स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की थी. शिक्षा विभाग की मानें, तो यह नियमावली हर नियोजन इकाई में लागू की जायेगी. फिलहाल अभी पटना जिले में इसे लागू किया गया है. पटना जिले की मेरिट लिस्ट दोबारा जारी की जायेगी.
जांच के बाद दुबारा सूची होगी जारी
जिला पर्षद और नगर निगम के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए कुल 16 हजार आवेदन आये हैं. अब इन सारे अावेदनों की जांच की जा रही है. जांच के बाद अब नयी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसमें वे सारे अभ्यर्थी बाहर हो जायेंगे, जिन्होंने नियुक्ति नियमावली का उल्लंघन किया है. अब नया शेड्यूल नयी मेरिट लिस्ट के साथ ही जारी होगा.
नहीं हुआ अब तक शेड्यूल जारी
जिले के नगर निगम और जिला पर्षद के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. यह काम डीपीओ स्थापना करता है, लेकिन 10 दिनों पहले डीपीओ स्थापना महेश प्रसाद का तबादला कर दिया गया है.
उनकी जगह कोई डीपीओ अभी तक नहीं आया है. इस कारण शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है. इसके अलावा पूर्व डीइओ मेदाे दास ने शिक्षक नियोजन के लिए काम कर रहे तमाम शिक्षकों के प्रतिनियोजन काे रद्द कर दिया है. इससे पिछले 10 दिनों से शिक्षक नियोजन का काम ठप पड़ा है. ज्ञात हो कि पांच जुलाई को ही जिला शिक्षा कार्यालय को शेड्यूल जारी करना था.
23 जुलाई को टीइटी, 16 से ऑनलाइन एडमिट कार्ड होगा जारी
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2017 (टीइटी) का आयोजन 23 जुलाई को होगा. इसके लिए प्रदेश भर में 348 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल दो लाख 43 हजार 459 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बिहार बोर्ड 16 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर www.biharboard.ac.in पर इसका एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दो पालियों में ली जायेगी परीक्षा, बायोमीट्रिक अटेंडेंस करेंगे अभ्यर्थी
पहली बार टीइटी के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमीट्रिक अटेंडेंस लिया जायेगा. इसके अलावा दृष्टिहीन और दिव्यांग अभ्यर्थियों को लेखक की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डीइओ को जिम्मेवारी दी गयी है.
ऐसे अभ्यर्थियों को 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा. टीइटी दो पालियों में लिया जायेगा. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पाली दो बजे से 4:30 बजे तक चलेगी. प्रथम पाली में पेपर वन की परीक्षा होगी. इसमें क्लास वन से पांचवीं तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, द्वितीय पाली में सेकेंड पेपर की परीक्षा ली जायेगी. इसमें छठी से आठवीं क्लास के लिए अभ्यर्थी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement