Advertisement
आगे आएं नीतीश, हिंदुत्व विचारधारा के विरुद्ध कमान संभालें : शिवानंद
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदुत्व की विचारधारा के विरुद्ध आगे आकर नेतृत्व संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में इसकी क्षमता है. यह क्षमता हिंदी पट्टी के किसी और नेता में आज दिखायी नहीं देती है. इसको राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी महसूस करते […]
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदुत्व की विचारधारा के विरुद्ध आगे आकर नेतृत्व संभालना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में इसकी क्षमता है. यह क्षमता हिंदी पट्टी के किसी और नेता में आज दिखायी नहीं देती है.
इसको राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि पटना से प्रकाशित एक अंगरेजी दैनिक में लालू प्रसाद ने कबूल किया है कि नीतीश कुमार हमसे ज्यादा परिपक्व नेता हैं. शिवानंद ने कहा कि महीना-डेढ़ महीना पहले मैं नीतीश कुमार से मिला था. लंबी बात हुई थी. उनसे इस दिशा में पहल करने के लिए मैंने आग्रह किया था. मेरा मानना है कि गांधी-लोहिया और जेपी की वैचारिक जमीन पर खड़ा होकर ही हिंदुत्व का मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार स्वयं हिंदुत्व के खतरे को पहचानते हैं. इसलिए उन्होंने संघ मुक्त भारत की बात कही थी.
संघ मुक्त भारत तो बहुत दूर की बात है, नब्बे-बानबे वर्ष के अनवरत परिश्रम के बाद संघ यहां पहुंचा है. उसकी एक विचारधारा है. हमलोगों की मान्यता रही है कि यह विचारधारा भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध है. इससे देश का सामाजिक ताना-बाना बिखर जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर एक सुस्पष्ट एजेंडा के साथ व्यापक गठबंधन का प्रयास होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement