पटना: केंद्र ने खरीफ फसल के वास्ते बिहार के लिए खाद का आवंटन कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य को एक लाख 40 हजार मीटरिक टन एसएसपी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने ने बताया कि यह खेत के लिए बहुत जरूरी है. राज्य को इसकी आपूर्ति ढाई गुनी बढ़ा दी गयी है.
पिछले साल की मांग के अनुसार ही इस बार भी राज्य को नौ लाख मीटरिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा केंद्र ने बिहार के लिए एक लाख मीटरिक टन यूरिया रिजर्व रखेगा. यदि बिहार को इसकी आवश्यकता होगी, तो उपलब्ध कराया जायेगा. डीएपी एक लाख 75 हजार और एमओपी 55 हजार मीटरिक टन बिहार को मिलेगा.
वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन की मांगी गयी जानकारी : अधिकारी ने बताया कि एक लाख 25 हजार मीटरिक टन कंपोस्ट भी उपलब्ध होगा. किसानों के बीच वर्मी कंपोस्ट की मांग को देखते हुए खरीफ फसल में इसकी उपलब्धता के लिए कृषि विभाग जिलों से जानकारी प्राप्त कर रही है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक सौ से अधिक वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई है. इसकी मांग और उत्पादन की जानकारी के लिए विभाग जिला कृषि पदाधिकारी से पूरा ब्योरा भेजने का निर्देश दिया है.