23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटेनेंस कार्य के नाम पर काटी जा रही बिजली

पटना: गरमी बढ़ते ही शहर में बिजली आपूर्ति में अवरोध शुरू हो गया है. कभी मेंटेनेंस, तो कभी हाइ-लो वोल्टेज के नाम पर हर दिन घंटों बिजली गुल हो रही है. शुक्रवार को भी कंकड़बाग व खगौल के कई मुहल्लों में दो से चार घंटे तक बिजली गुल रही. शुक्रवार को मेंटेनेंस के नाम पर […]

पटना: गरमी बढ़ते ही शहर में बिजली आपूर्ति में अवरोध शुरू हो गया है. कभी मेंटेनेंस, तो कभी हाइ-लो वोल्टेज के नाम पर हर दिन घंटों बिजली गुल हो रही है. शुक्रवार को भी कंकड़बाग व खगौल के कई मुहल्लों में दो से चार घंटे तक बिजली गुल रही. शुक्रवार को मेंटेनेंस के नाम पर खगौल व करबिगहिया फीडर तीन घंटे बंद रहे. ब्रेकर लगाने के नाम पर खगौल फीडर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जबकि करबिगहिया सब स्टेशन को मेंटेनेंस के लिए दोपहर में एक से चार बजे तक बंद रखा गया. इस कारण खगौल व दानापुर के कई इलाके के साथ ही कंकड़बाग, करबिगहिया व पोस्टल पार्क इलाका प्रभावित रहा.

बढी़ मांग : गरमी की तपिश के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गयी है. आमतौर पर शहर में 450 मेगावाट बिजली आपूर्ति होती है,लेकिन मई-जून में खपत 525 -550 मेगावाट हो जाती है. इस कारण लोड शेडिंग से भी परेशानी होती है.

हर साल होता है मेंटेनेंस अभियान : गरमी में राजधानी क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जजर्र तार व पोल बदलना, 24 घंटे कॉल सेंटर का संचालन, गैंग मैन दस्ता तैयार करना और 24 घंटे में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की योजना बनी, लेकिन एक भी योजना धरातल पर खरी नहीं उतरी. गरमी में कई दिनों तक मेंटेनेंस अभियान भी चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें