31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीस क्विंटल चावल जब्त, चालक धराया

राज्य खाद्य निगम की मोहर लगी है बोरों पर पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर करमलीचक के समीप बुधवार की शाम पिकअप वैन पर लदे सरकारी योजना के चावल को बाइपास थाना पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है. 60 बोरे में पैक जब्त चावल […]

राज्य खाद्य निगम की मोहर लगी है बोरों पर
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर करमलीचक के समीप बुधवार की शाम पिकअप वैन पर लदे सरकारी योजना के चावल को बाइपास थाना पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में चालक को गिरफ्तार किया गया है. 60 बोरे में पैक जब्त चावल तौल के बाद 30 क्विंटल निकला.
पुलिस की सूचना पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर,पणन पदाधिकारी कमल किशोर व आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद जब्त अनाज मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया आरंभ की है. आपूर्ति के अधिकारी मामले की तहकीकात में जुटे हैं कि अनाज कहां से लाया गया था और कहां ले जाना था. जब्त किये गये अनाज की कीमत खुले बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपये होने का अनुमान है.
दरअसल गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने देखा कि पिकअप वैन में लाद कर सरकारी अनाज को ले जाया जा रहा है, जिस राज्य खाद्य निगम की मोहर लगी है. शक होने के बाद जब चालक रवींद्र कुमार को पकड़ कर कागजात दिखाने को कहा, तो वह कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनुभाजन पदाधिकारी को सूचना दी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर ने पणन पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि वह मीठापुर से बोरा लाद कर दीदारगंज में स्थित एक गोदाम में पहुंचाने जा रहा था. इसके लिए सोनू ने उसे कहा था. अनुभाजन की टीम यह पता लगा रही है कि किस गोदाम में माल उतरना था और किसने भेजा है.
अधिकारियों का मानना है कि कालाबाजारी के लिए यहां सरकारी अनाज को लाया जाता है. जब्त अनाज की सरकारी बोरियों को खोल कर दूसरे बोरों में भरने का काम किया जाता है.सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त अनाज को जिम्मेनामा पर कटरा बाजार गोदाम प्रबंधक को सौंपा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें