पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केसुरक्षा में लगे कर्मियों द्वाराआजपटनामें मीडियाकर्मियों से कीगयी मारपीट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडियाने निंदाकी है. एनयूजेआइकी बिहार इकाई के प्रदेश महासचिव राकेश प्रवीर ने इस घटना की तीव्र भर्त्सना करतेहुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब दोषियों पर करवाई की मांग कीहै. साथ हीउपमुख्यमंत्रीसे इस घटना के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है.
राकेश प्रवीर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों में आरोपितउपमुख्यमंत्री बौखला गए हैं. थोड़े दिन पहले उन्होंने न केवल एक महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी की बल्किराजदप्रमुख लालू प्रसाद की मौजूदगी में एक पत्रकार को एंटी नेशनल तक कहा. राकेश प्रवीर ने पुनः मुख्यमंत्री से एनयूजेआइ, बिहार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है.