पटना : बिहार के 10 जिलों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया एक सप्ताह में शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक बिहार के इन दस जिलों में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बताया जा रहा है कि विभाग ने इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शेड्यूल संबंधी रिपोर्ट सौंप दी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पूर्वी, पश्चिमी चंपारण, पटना, भोजपुर, नालंदा, मधेपुरा, सीतामढ़ी, शेखपुरा, सुपौल और रोहतास में शिक्षकों का नियोजन होगा. विभाग इसे अंतिम रूप देकर एक सप्ताह के अंदर प्रक्रिया की शुरुआत करेगा. इन दस जिलों में तीन हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. ज्ञात हो कि सूबे के माध्यमिक उच्च विद्यालयों में आठ हजार से अधिक शिक्षकों पर पद खाली है. इन सभी जिलों में शिक्षकों के 50 से 55 प्रतिशत पद रिक्त रह गये हैं.
विभाग के मुताबिक, इन जिलों में माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों का नियोजन किया जायेगा. हालांकि, यह भी खबर मिल रही है कि विज्ञान विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. पांचवें चरण के तहत इन स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है. वर्ष 2011 में आयोजित एसटीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण और प्रतिशत प्राप्त अभ्यर्थियों को नियोजन में मौका दिया जा रहा है. वैसे अभ्यर्थी जिन्हें नियोजन का इंतजार था, उनके लिए यह खबर राहत प्रदान करने वाली है.