28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने जमींदारी बांध का लिया जायजा

मसौढ़ी : बीते रविवार की दोपहर हुई तेज बारिश से पुनपुन प्रखंड के लखनपार से मोहम्मदपुर तक नवनिर्मित जमींदारी बांध में जल संसाधन विभाग की ओर से लगाये गये जियो बैग (बालू भरी बोरियां) के बह जाने से विभाग सकते में आ गया. मंगलवार को विभाग के आला अधिकारियों की टीम जिसमें विभाग के चेयरमैन […]

मसौढ़ी : बीते रविवार की दोपहर हुई तेज बारिश से पुनपुन प्रखंड के लखनपार से मोहम्मदपुर तक नवनिर्मित जमींदारी बांध में जल संसाधन विभाग की ओर से लगाये गये जियो बैग (बालू भरी बोरियां) के बह जाने से विभाग सकते में आ गया.
मंगलवार को विभाग के आला अधिकारियों की टीम जिसमें विभाग के चेयरमैन एसएन राय, मुख्य अभियंता हरिनारायण प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार आदि अधिकारी शामिल थे पुनपुन पहुंचे. टीम ने जमींदारी बांध का निरीक्षण किया.टीम ने जमींदारी बांध पर लगाये गये जियो बैग के बह जाने के कारणों की समीक्षा की. साथ ही दुबारा जमींदारी बांध की सुरक्षा कैसे की जाये इस मुद्दे पर भी विचार- विमर्श किया.
गलत डिजाइनिंग की वजह से फेल हुआ जियो बैग लगाना : पुनपुन जमींदारी बांध में लगाया गया जियो बैग के बह जाने के पीछे संवेदक गोपाल प्रसाद का कहना था कि इंजीनियर की गलत डिजाइनिंग की वजह से जियो बैग बह गया और यह प्लानिंग फेल कर गया.
उन्होंने बताया कि विभाग ने अंतिम रूप से लैलुन बैग के साथ नदी के निचले छोर से बांस लगा कर कैरेटिंग कराने पर सहमति दी है. बुधवार से कार्य शुरू कराया जायेगा. हालांकि, कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना था पुनपुन में पहली बार जियो बैग लगाने का काम हुआ है. इसी वजह से ऐसा हुआ है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें