पटना : शुक्रवार को सीबीआइ की छापामारी और दूसरे दिन बेटी व सांसद मीसा भारती के आवास पर इडी की कार्रवाई के बावजूद लालू प्रसाद अपने मस्त अंदाज में दिखे. अपने चिर-परिचित अंदाज में आनेवालों से मिलते रहे. बातचीत के अंदाज से लग रहा था था कि इसे लेकर वे खास परेशान नहीं है. नियमित दिनचर्या की तरह ही सब काम शुरू हुआ. अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर सुबह में इन चीजों को लेकर चर्चा की. चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सहित कुछ खास लोग थे. कानूनविदों के साथ भी राय मशविरा होता रहा.
दिन चढ़ते ही नेताओं का पहुंचना शुरू हुआ, लेकिन आवास में जाने की इजाजत खास लोगों को ही थी. महागठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री चंद्रिका राय उनसे मिलने के लिए पहुंचे. पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी भी पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, राजस्व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह दस सर्कुलर रोड पहुंच कर लालू प्रसाद से मुलाकात की.
जानकारों के अनुसार लालू प्रसाद ने आइआरसीटीसी के टेंडर मामले को लेकर नेताओं को पूरी जानकारी दी. अपने मस्त अंदाज में उन्होंने नेताओं से कहा कि डेमोरलाइज करने के लिए भाजपावाले केवल ऐसा कर रहे हैं. इससे हम डरनेवाले नहीं हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सदानंद सिंह ने लालू आवास से निकलने के बाद कहा कि कांग्रेस लालू जी के साथ है. पूर्व मंत्री रमई राम ने लालू प्रसाद के आवास पर पहुंच कर उनका हालचाल लिया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह भी पहुंचे. श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि साजिश का जवाब 27 अगस्त को रैली में दिया जायेगा.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर की चर्चा
खुद अपने व परिवार के ऊपर सीबीआइ व इडी की कार्रवाई के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेताओं के साथ चर्चा की. उन्होंने राजद व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से कहा कि जो भी नये विधायक जीत कर आये हैं उसे वोट करने की प्रक्रिया को समझाने का काम आप लोग कीजिएं. उन्होंने राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार के बारे में कांग्रेसी नेताओं से जानकारी ली. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस व राजद सहित विपक्षी दलों के विधायकों की बैठक 16 जुलाई की शाम में बुलायी गयी है. लालू प्रसाद से मिलने गये कांग्रेसी नेताओं ने बैठक में शामिल होने के लिये उन्हें भी आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें…भाजपा कहीं बिखेर न दे लालू का वोट बैंक, आरजेडी के सामने ये हैं चुनौतियां