Advertisement
बारिश के बाद कीचड़ से सनीं सड़कें, बढ़ी परेशानी
कंकड़बाग अंचल में बाइपास से सटे इलाकों में अधिक परेशानी नूतन राजधानी में भी हुआ जलजमाव पटना : तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. कंकड़बाग से लेकर नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में […]
कंकड़बाग अंचल में बाइपास से सटे इलाकों में अधिक परेशानी
नूतन राजधानी में भी हुआ जलजमाव
पटना : तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. कंकड़बाग से लेकर नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, आर ब्लॉक फ्लाइओवर के दोनों तरफ अभी भी पानी लगा हुआ है. यहीं हाल पोस्टल पार्क के संजय नगर, अशोक नगर व अन्य इलाकों में भी है, जहां थोड़ी बारिश ने ही लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नाला निर्माण अधूरा होने के कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. इसके अलावा मीठापुर बस स्टैंड रोड पर भी पानी भरा हुआ है.
निरीक्षण के बाद भी नहीं हुई गंदे पानी की निकासी : ज्ञात हो कि सोमवार को मेयर ने पोस्टल पार्क के जाने वाले रास्ते पर जलजमाव का निरीक्षण किया था. रामनगर रोड पर लगे पानी की निकासी के निर्देश दिये, लेकिन इसके बाद भी इलाके में जलजमाव है. हालांकि निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि पानी को मोटर लगाकर निकाला जा रहा है, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. अशोक नगर जीरो प्वाइंट संप हाउस का निर्माण भी पूरा नहीं किया गया है.
बैठक में भी जलजमाव पर उठाये सवाल : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पार्षदों ने भी जलजमाव का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने आर ब्लॉक, राजेंद्र नगर, बाजार समिति, वार्ड 48 के नंद नगर कॉलोनी, 69 के मारुफगंज, 58 वार्ड शेर शाह रोड के अलावा नवाब बहादुर रोड, शास्त्री नगर व पटेल नगर, गुरुगोविंद पथ पर जलजमाव की समस्या को बताया और समाधान के लिए कार्रवाई की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement