Advertisement
क्लोन चेक से करोड़ों निकालने वाले गिरोह का सरगना धराया
भंडाफोड़. कई थाना क्षेत्रों में दे चुका है घटना को अंजाम पटना : शहर के कदमकुआं, पीरबहोर, कंकड़बाग, कोतवाली, एसके पुरी समेत एक दर्जन थाना क्षेत्रों के बैंकों से क्लोन चेक से करोड़ों की निकासी करनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना अमित को गर्दनीबाग के एक अपार्टमेंट […]
भंडाफोड़. कई थाना क्षेत्रों में दे चुका है घटना को अंजाम
पटना : शहर के कदमकुआं, पीरबहोर, कंकड़बाग, कोतवाली, एसके पुरी समेत एक दर्जन थाना क्षेत्रों के बैंकों से क्लोन चेक से करोड़ों की निकासी करनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना अमित को गर्दनीबाग के एक अपार्टमेंट के फ्लैट से पकड़ लिया और वहां से दर्जनों एटीएम कार्ड, पासबुक, मुहर, विभिन्न बैंकों के चेक बुक, लैपटॉप, कंप्यूटर, शराब की बोतलें, प्रिंटर, पहचानपत्र आदि बरामद किये हैं.
बताया जाता है कि यह गिरोह खुद ही क्लोन चेक तैयार करता था और संबंधित संस्था के अधिकारी का एेसा हस्ताक्षर करता था कि बैंककर्मी क्लोन चेक को नहीं पहचान पाते थे और आसानी से पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाते थे. यह गिरोह आमतौर पर किसी व्यक्ति विशेष के बजाय किसी संस्था के खाते का क्लोन चेक बनाता था, क्योंकि इसके कारण वे सेफ रहते थे.
डॉक्टर के क्लोन चेक से भी हुई थी लाखों की निकासी : संस्था को जब तक निकासी की जानकारी मिलती, तब तक गिरोह पूरा पैसा दूसरे खाते में स्थानांतरित कर एटीएम से पैसे निकाल लेता था. पीएमसीएच के डॉक्टर के क्लोन चेक से भी इन लोगों ने लाखों की निकासी कर ली थी. कदमकुआं में एक इंजीनियर के खाते के क्लोन चेक तैयार कर लाखों निकाल लिये थे. इस संबंध में पीरबहोर, कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फिलहाल सरगना के संबंध में विशेष जानकारी देने से पुलिस इनकार कर रही है. उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
अब तक निकाल चुके कई करोड़ रुपये : यह गिरोह खुद ही क्लोन चेक बनाता था, जो किसी बैंक द्वारा जारी चेक की तरह ही होता था. खास बात यह है कि गिरोह किसी माध्यम से उक्त संस्था को जारी किये गये चेक नंबर की जानकारी ले लेता था और उस पर वही नंबर डाल देता था. इस कारण चेक संस्था के पास रह जाता था और जालसाज पैसे निकालने में सफल हो जाते थे. पटना में क्लोन चेक के माध्यम से निकासी करनेवाले गिरोह कई करोड़ रुपये निकाल चुके हैं और इस मामले में पुलिस को अब तक सरगना हाथ नहीं लगा था. लेकिन, अमित की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
फर्जी नाम व पता पर खुलवा रखा था एकाउंट : इस गिरोह ने फर्जी नाम व पता के आधार पर बैंक में एकाउंट खुलवा रखा था और क्लोन चेक के माध्यम से उक्त खातों में पैसों को स्थानांतरित कर लेते थे और फिर उसकी निकासी एटीएम से करते थे. इस तरीके इस गिरोह ने करोड़ों िनकाल लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement