Advertisement
बड़ा भाई गिरफ्तार, भेजा गया जेल
फुलवारीशरीफ : दवा दुकानदार हत्याकांड फुलवारीशरीफ : दवा दुकानदार जितेंद्र कुमार नंदन की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई और नगर पर्षद कर्मी अमरेंद्र कुमार को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया. पुलिस का मानना है कि रानीपुर निवासी जितेंद्र कुमार नंदन हत्याकांड में उसके अपने बड़े भाई अमरेंद्र कुमार […]
फुलवारीशरीफ : दवा दुकानदार हत्याकांड
फुलवारीशरीफ : दवा दुकानदार जितेंद्र कुमार नंदन की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई और नगर पर्षद कर्मी अमरेंद्र कुमार को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया. पुलिस का मानना है कि रानीपुर निवासी जितेंद्र कुमार नंदन हत्याकांड में उसके अपने बड़े भाई अमरेंद्र कुमार की संप्लिप्तता सामने आयी है. जांच के दौरान घटनास्थल पर अमरेंद्र कुमार के मोबाइल का टावर लोकेशन मिला था.
इसके अलावा मृतक की पत्नी और बच्ची से पूछताछ में अमरेंद्र कुमार की हरकत संदेह के घेरे में आयी. मालूम हो कि पिछले फरवरी माह में रानीपुर स्थित घर के निकट खेत में जितेंद्र कुमार नंदन की हत्या करके फेंका हुआ शव बमरामद हुआ था. इस मामले में पारिवारिक और जमीन विवाद सामने आया. गौरतलब हो जितेंद्र कुमार सूद पर लाखों रुपये लगाये हुए था. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार नंदन हत्याकांड में उसके बड़े भाई अमरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस को पर्याप्त सबूत मिले हैं. इस मामले में जल्द ही मृतक के नजदीकी लोगों को गिरफ्तार करेगी.
दानापुर : चार माह बीते जाने के बाद भी पुलिस कविता कुमारी के हत्यारे ससुरालवालों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. मृतका के परिजनों ने एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है.
इसके बावजूद अब तक नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. परिजनों ने बताया कि दस माह पूर्व कविता की शादी दाउदपुर निवास अमर राय के पुत्र राजू राय के साथ हुई थी. शादी के बाद बाइक व टीवी के लिए कविता को ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा . पिछले तीन मार्च को ससुरालवालों ने कविता को केरोसिन छिड़क कर जला दिया. जलने के बाद पानी डाल दिया.
मरने से पहले कविता ने पीएमसीएच में दिये बयान में घटना की जानकारी देते हुए पति राजू राय, सास गंगाजलि देवी व सुसर अमर राय को आरोपित किया था. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि सभी आरोपित फरार हैं. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट निर्गत किया जा चुका है और कुर्की- जब्ती के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement