ऐसे में दीपक किशोर ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया. रिजल्ट लेने के लिये दीपक किशाेर सुबह 10 से पांच बजे तक समिति कार्यालय का चक्कर लगाता रहा, लेकिन न तो किसी ने उसकी शिकायत ली और न ही प्राब्लम को ही सॉल्व किया. दीपक किशोर ने बताया कि अध्यक्ष से मिलने की कोशिश करता रहा. लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी़.
Advertisement
स्क्रूटनी का रिजल्ट नहीं मिला काॅलेज एलॉटमेंट से भी बाहर
पटना़: इंटर के ऐसे परीक्षार्थी जो जेइइ के अभ्यर्थी है, उन्हें दस दिनों के अंदर रिजल्ट दे दिये जायेंगे. जिससे आइआइटी में नामांकन लेने में उन्हें दिक्कतें न हो. लेकिन, बिहार बोर्ड यह करने में सफल नहीं रहा. 30 जून के तक सारे रिजल्ट देने के बाद भी ऐसे अभ्यर्थी को रिजल्ट नहीं मिला, जो […]
पटना़: इंटर के ऐसे परीक्षार्थी जो जेइइ के अभ्यर्थी है, उन्हें दस दिनों के अंदर रिजल्ट दे दिये जायेंगे. जिससे आइआइटी में नामांकन लेने में उन्हें दिक्कतें न हो. लेकिन, बिहार बोर्ड यह करने में सफल नहीं रहा. 30 जून के तक सारे रिजल्ट देने के बाद भी ऐसे अभ्यर्थी को रिजल्ट नहीं मिला, जो जेइइ एडवांस में भी अच्छे अंक प्राप्त किये थे. ऐसा ही एक अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय राजेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशाली का दीपक किशोर रंजन है. दीपक किशोर रंजन (रोल कोड 33061, रोल नंबर 17040006) इंटर साइंस में 294 अंक प्राप्त हुए. छह अंकों प्राप्त होता, तभी उसे प्रथम श्रेणी मिलता और तभी जेइइ मेन के ऑल इंडिया रैंक में उसे जगह मिल पाती है.
जम्मू आइआइटी में सीट एलॉटमेंट का अंतिम दिन सोमवार को : दीपक किशोर ने बताया कि ऑल इंडिया रैंक के तहत सीट एलॉटमेंट चल रहा है. दीपक किशोर को जम्मू आइआइटी में सीट एलॉट हुआ था. लेकिन, 12वीं का अंकपत्र नहीं होने के कारण उसका सीट एलॉटमेंट खत्म हो गया. सोमवार को अंतिम दिन था. रिजल्ट नहीं मिलने से दीपक किशोर का सीट किसी और को मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement