31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कैसे विज्ञापन कंपनियों के कॉल से पति-पत्नी के रिश्ते में आयी दरार

मामला पहुंचा महिला थाना पटना : पत्नी के मोबाइल नंबर पर बार-बार आ रहे कंपनियों के कॉल ने पति को शक में डाल दिया और दोनों के र्श्ते में दरार आ गया. तकरार इस कदर बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया. महिला थाना में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. पति ने […]

मामला पहुंचा महिला थाना
पटना : पत्नी के मोबाइल नंबर पर बार-बार आ रहे कंपनियों के कॉल ने पति को शक में डाल दिया और दोनों के र्श्ते में दरार आ गया. तकरार इस कदर बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया.
महिला थाना में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि पत्नी के माेबाइल पर हमेशा कॉल आते रहने से लगता है कि उसके कई लोगों से संबंध हैं. महिला थाना में उसकी शिकायत के मद्देनजर उसकी पत्नी काे बुलाकर पुछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि उसके मोबाइल पर कभी-कभी लगातार कंपनियों के कॉल आते हैं. कई बार सुबह के अाठ बजे तो कई बार रात में फोन बज जाता है. इन्हीं काॅल में यदि कोई अपने परिजनों का आ गया, तो उन्हें लगने लगता है कि मेरा किसी से संबंध है.
महिला काउंसेलर ने पति को लगायी फटकार
महिला थाना की काउंसेलर ने कॉल डिटेल दिखाने की बात कही. जिसमें पाया गया कि ज्यादातर कॉल कंपनियों के ही हैं जिसमें एक सेंकड और एक मिनट की बातचीत है. एक दो नंबर ही ऐसे हैं, जिन पर वह पांच दस मिनट का बात की है. जब उन नंबरों के बारे पूछा गया, तो पता चला कि वह नंबर भी उसके परिजनों के हैं. इस महिला थाना काउंसेलर ने पति को फटकार लगाते हुए कहा कि पत्नी को छोड़कर कितने घंटे बाहर रहते हैं, ताे पति ने कहा अाठ से दस घंटे. इस पर महिला काउंसेलर ने कहा कि जब आपके आठ दस घंटे बाहर रहने पर आपकी पत्नी आप पर शक नहीं कर रही, तो उसके फोन को लेकर उस पर शक कैसे कर रहे हैं. काउंसेलर ने कहा जब पत्नी आपकी इनक्यावरी करने लगेगी, तो आप चैन से सो पायेंगे. उसने पत्नी को भी समय देने की सलाह दी.
महिला ने बताया कि वह पटना सिटी की रहने वाली है. पति बिजनेस मैन हैं. उसकी शादी बीते वर्ष जून में हुई थी, लेेकिन शादी के छह महीने बाद से ही मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर पति शक करने लगे. दिनभर खाली बैठे रहने से बोर होती थी तो टीवी देखने लगी. कई बार टीवी पर होम शॉप पर चीजों को खरीदने के दाैरान किये गये कॉल के बाद अकसर वहां से कॉल आने लगता है.
उसे लेकर भी शक करने लगे हैं. कंपनियों का फोन भी लगातार आने लगा. मेरे लाख कहने पर भी पति को यकीन नहीं होता. इससे अब वह कॉल डिटेल भी निकलवा चुके हैं. लेकिन उनका शक कम नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें