पटना/छपरा: बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव एक बार फिर निर्वाचित हुए हैं. उन्हें कुल 4127 वोट मिले. उन्होंने जदयू के अजरुन प्रसाद सिन्हा को बड़े अंतर से हराया.
श्री सिन्हा को सिर्फ 1281 मत मिले. वहीं, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा के केदार नाथ पांडेय ने तीसरी बार जीत हासिल की है.
श्री पांडेय ने भाजपा के डॉ चंद्रमा सिंह को 1730 मतों से पराजित किया. केदार नाथ पांडेय को 3879 मत मिले, जबकि डॉ चंद्रमा को 2350 वोट ही मिल सके. राजद के राजाजी राजेश को तीसरा स्थान मिला. तिरहुत शिक्षक क्षेत्र से भाकपा के संजय कुमार सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से एनके सिंह ने जीत हासिल की. भाकपा प्रत्याशियों को जदयू ने समर्थन दिया था.