31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शिक्षा, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक न्‍याय की व्‍यवस्‍था देश में लागू हो : पप्‍पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देश में एक शिक्षा, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक न्‍याय की व्‍यवस्‍था कब लागू होगी ? केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2017 से देश भर में लागू जीएसटी पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्‍होंने […]

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि देश में एक शिक्षा, एक स्‍वास्‍थ्‍य और एक न्‍याय की व्‍यवस्‍था कब लागू होगी ? केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई, 2017 से देश भर में लागू जीएसटी पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब सरकार टैक्‍स बराबर ले रही है, तो नागरिकों को समान सुविधाएं क्‍यों नहीं दी जा रही हैं. शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, न्‍याय जैसी महत्‍वपूर्ण सुविधाओं और मूलभूत जरूरतों में भेदभाव लोकतांत्रिक मूल्‍यों के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि सरकारी स्‍कूलों में पढ़ाई के अनुकूल माहौल नहीं है, सुविधाएं नहीं हैं, गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा भी नहीं है. गरीबों के बच्‍चे पढ़ने के लिए स्‍कूल नहीं जा रहे हैं. दूसरी ओर, लाखों रुपये फीस देकर अमीर लोग अपने बच्‍चों को महंगे स्‍कूलों में पढ़ा रहे हैं.

सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की बदहाली की कीमत आम आदमी चुका रहा है. सरकारी अस्‍पतालों में न डॉक्‍टर हैं और न दवाएं. इसके विपरीत अमीरों के लिए मेदांता और मैक्‍स जैसे अस्‍पताल हैं. यही हालत न्‍याय के क्षेत्र में भी है. गरीब आदमी छोटे-छोटे अपराध के लिए न्‍याय के लिए भटकता रहता है और वर्षों जेल काटने को बाध्‍य होता है. इसके बावजूद न्‍याय की उम्‍मीद नहीं बंध पाती है. जबकि, अमीरों के लिए लाखों और करोड़ों की फीस लेनेवाले वकील मौजूद हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि जीएसटी की सार्थकता तभी साबित होगी, जब एक राष्‍ट्र, एक न्‍याय और एक स्‍वास्‍थ्‍य सबके लिए उपलब्‍ध होगा. समान शिक्षा लागू करके सभी को एक समान शिक्षा दी जा सकती है. डॉक्‍टरों की मनमानी के खिलाफ कठोर कानून बना कर और उसे लागू करवा कर ही आम लोगों को भी बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें