Advertisement
तीन भैंसें ट्रेन से कटीं परिचालन हुआ बाधित
फतुहा/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के फतुहा – इस्लामपुर रेल खंड़ पर शुकवार की दोपहर दो बजे आसपास नयका रोड हॉल्ट के पास पटना-इस्लामपुर ट्रेन संख्या 63222 डाउन से तीन भैंसों की कट कर मौत गयी. वहीं, एक भैंस घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार नयका रोड हाल्ट के पास मुरेड़ा गांव के मवेशी रेल […]
फतुहा/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के फतुहा – इस्लामपुर रेल खंड़ पर शुकवार की दोपहर दो बजे आसपास नयका रोड हॉल्ट के पास पटना-इस्लामपुर ट्रेन संख्या 63222 डाउन से तीन भैंसों की कट कर मौत गयी.
वहीं, एक भैंस घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार नयका रोड हाल्ट के पास मुरेड़ा गांव के मवेशी रेल ट्रैक के आसपास चर रहे थे. इसी बीच ट्रेन के हॉर्न से भैंसें इधर-उधर भागने लगीं. भैंसों को इधर-उधर भागते देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया़ इसी बीच चार भैंसें ट्रैक पर आ गयीं, जिनमें तीन की मौत हो गयी. भैंसों का शव ट्रेन में फंसने से फतुहा-इस्लामपुर रेल लाइन पर परिचालन साढ़े तीन घंटे तक ठप रहा, जिससे इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस और इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही दनियावां व फतुहा थानाें की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेल प्रशासन को सूचना दी. लगभग डेढ़ घंटे के बाद रेलवे के अधिकारी आइडब्ल्यू के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन में फंसी तीनों भैंसों को जेसीबी मशीन से निकाला . इसके बाद पांच बज कर पैंतालीस मिनट पर ट्रेन को को इस्लामपुर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान तीन घंटा 39 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह बताया कि चालक नरेश पासवान और गार्ड बीके लाल के सूझ- बूझ से बड़ा हादसा टल गया.चारों भैंसें मुडेरा निवासी प्रभु राम की बतायी जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement