Advertisement
सीटी स्कैन के लिए नौ एमआरआइ को 15 दिन करना पड़ रहा इंतजार
पटना : आइजीआइएमएस और पीएमसीएच में सीटी स्कैन और एमआरआइ जांच के लिए मरीजों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. एक मशीन और मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को नौ से 15 दिन का समय दिया जा रहा है. ऐसे में लंबे इंतजार के […]
पटना : आइजीआइएमएस और पीएमसीएच में सीटी स्कैन और एमआरआइ जांच के लिए मरीजों को धक्के खाने पड़ रहे हैं. एक मशीन और मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को नौ से 15 दिन का समय दिया जा रहा है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद मरीज का नंबर आता है. उन मरीजों को अधिक परेशानी हो रही है जिनकी स्थिति गंभीर है और आर्थिक स्थिति काफी खराब है. वहीं कई मरीजों को प्राइवेट रेडियोलॉजी सेंटर का सहारा लेना पड़ रहा है.
बजट भरपूर, नहीं बढ़ी मशीनों की संख्या : पीएमसीएच का सालाना बजट करीब दो अरब नौ करोड़ रुपये है. वहीं आइजीआइएमएस का बजट भी लगभग डेढ़ अरब है. बावजूद दोनों ही अस्पतालों में मशीनों की क्षमता नहीं बढ़ायी जा रही है. जबकि एक सीटी स्कैन की कीमत महज दो से तीन करोड़ रुपये है व एमआरआइ 1.5 टेस्ला की कीमत छह करोड़ रुपये है. बजट होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन बेहतर सुविधा मरीजों को नहीं दे रहा है
मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते पेंडिंग के मामले आ रहे हैं, लेकिन जो मरीज गंभीर हैं और जिनको समय पर जरूरत होती है उनकी जांच करा दी जाती है. जांच मशीन की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है.
डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर, आइजीआइएमएस
इमरजेंसी वार्ड में एमआरआइ व सीटी स्कैन से जांच की सुविधा है. मरीजों की समय पर जांच भी होती है. रही बात पेडिंग की तो समस्या दूर करने को फिलहाल एक और सिटी स्कैन मशीन लगायी जायेगी.
डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल पीएमसीएच
कागजों में झूल रहा प्रस्ताव बीओजी का असर नहीं: आइजीआइएमएस में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा बढ़े, इसके लिए बोर्ड ऑफ गवर्नमेंट में भी मुद्दे को उठाया गया था. पीएमसीएच में भी मशीन बढ़ाने का प्रस्ताव कई बार पास हो गया है. लेकिन इसका असर कुछ भी नहीं हुआ. अस्पताल सूत्रों की मानें, तो मशीन लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव बना कर भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement