128 बोतल शराब के साथ सात गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात जगनपुरा स्थित एक निजी लॉज से 128 विदेशी बोतल के साथ दुकानदार समेत सात गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से जगनपुरा स्थित नवल राय के लॉज में शराब का कारोबार हो रहा […]
फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात जगनपुरा स्थित एक निजी लॉज से 128 विदेशी बोतल के साथ दुकानदार समेत सात गिरफ्तार किया है़
इस संबंध में थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से जगनपुरा स्थित नवल राय के लॉज में शराब का कारोबार हो रहा था़ इसी आधार पर छापेमारी हुई, जिसमें 128 बोतल विदेशी शराब के साथ धनरूआ दुलारचक के चंदन कुमार और पंकज कुमार, धनरूआ के वीर ओरियार के राजा कुमार,विकास कुमार, राजू कुमार धनरूआ चकजुला के विक्की राज, व चंदन को पकड़ा गया़ थानेदार ने यह भी बताया कि चंदन कुमार खेमनीचक में चाउमिंग की दुकान चलाता है़ सभी को जेल भेज दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement